पटना: राज्य में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. अब आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, रविवार को आईजीआईएमएस के निदेशक को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस बाबत, जहां सरकार और प्रशासन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है.
शनिवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की टेस्ट रिपोर्ट के बाद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. सीएम और डिप्टी सीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, पिछले दिनों विधान परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में सभापति के संपर्क में कई माननीय रहे थे. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना जिला सिविल सर्जन कार्यालय को माननीय लोग यानी कि जो विधायक और मंत्री और सस्पेक्टेड हैं, उनका सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया है.
सीएम आवास से 210 सैंपल
स्वास्थ मंत्री के आदेश के बाद जिला सिविल सर्जन कार्यालय माननीय लोग और उनके यहां काम करने वाले कर्मियों का सैंपल कलेक्ट करने में जुटा है. पटना जिला के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि माननीय लोगों में सबसे पहले अगर मुख्यमंत्री की बात करें, तो मुख्यमंत्री के यहां से शनिवार के दिन 19 सैंपल कलेक्ट किया गया जिसमें मुख्यमंत्री का भी सैंपल कलेक्ट किया गया था. वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री के यहां से 210 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाना है.
सुशील मोदी के यहां से 47 सैंपल
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के यहां से शनिवार के दिन 47 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के यहां शनिवार के दिन 40 सैंपल कलेक्ट किया गया और आज रविवार के दिन 27 सैंपल कलेक्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी सैंपल फिलहाल आईजीआईएमएस में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
शुरू होगी पीएमसीएच में कोविड जांच
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पटना जिला के लिए आरएमआरआई आवंटित है, जहां जांच के लिए सैंपल भेजा जाना है. लेकिन अभी विशेष परिस्थिति है और आज रविवार तक के लिए आरएमआरआई बंद है. इस कारण सभी सैंपल जांच के लिए आईजीआईएमएस पटना में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच और आरएमआरआई संस्था में कोविड-19 का जांच शुरू हो जाएगी. इन दोनों सेंटरों पर लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण 3 दिन के लिए सेंटर को बंद रखा गया था और इन 3 दिनों में सेंटर में कंप्लीट सैनिटाइजेशन किया गया है.
जारी की गई गाइडलाइन
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने जानकारी दी कि पटना के आईजीआईएमएस संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी का एक लैब टेक्नीशियन का रविवार के दिन यानी आज के दिन कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और इसके बाद आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक सेंटर को बंद किया जा रहा है. जो सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं उनका जांच किया जाएगा और अगले 3 दिनों के लिए आईजीआईएमएस में कोविड-19 का टेस्ट बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि इन 3 दिनों में आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी का कंप्लीट सैनिटाइजेशन होगा जैसा कि आईसीएमआर का गाइडलाइन है.