ETV Bharat / state

बिहार के 12 जिलों में NDRF की 21 टीमें तैनात, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ के हमारे बचावकर्मी बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर और तैयार हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:58 PM IST

पटना: बाढ़ के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 21 टीमों को बिहार के 12 जिलों में तैनात किया गया है. 3-3 टीमें गोपालगंज और पटना जिले में, 2-2 टीमें पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सारण, दरभंगा और सुपौल जिले में एवं 1-1 टीम कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में तैनात हैं.

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर गोपालगंज, सुपौल, पश्चिम चम्पारण और पूर्वी चम्पारण जिलों में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर अब तक 800 से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू बोट से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. इनमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध लोग अधिक शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के कार्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

patna
लोगों को रेस्क्यू कर बचाते एनडीआरएफ के जवान

रात में भी चलाया गया रेस्क्यू ऑपेरशन
एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा ने एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि बुधवार को पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया में तैनात 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने कमांडर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सिकराहना प्रखंड में रात को रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर सिकराहना नदी बाढ़ में फंसे 4 लोगों को बचाया है. उन्होंने बताया कि सिकराहना नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने से 4 बुजुर्ग मजदूर एक ईंट भट्ठा टापू पर फंस गए थे.

लोगों को सुरक्षित निकाला गया
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि ईंट भट्ठा का इलाका बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुका था. जैसे-जैसे रात ढल रही थी उनकी चिन्ता बढ़ती जा रही थी. वे सभी मदद के लिए चिल्ला-चिल्ला कर गुहार लगा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जांबाज बचावकर्मी रात लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और चारों व्यक्तियों को को रेस्क्यू बोट से सुरक्षित निकाला. उनके नाम हैं- हरेन्द्र साह (65 वर्ष), उमेश बारी (60 वर्ष), जमीर मियां (64 वर्ष) राम बालक चौधरी (63 वर्ष).

पटना: बाढ़ के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 21 टीमों को बिहार के 12 जिलों में तैनात किया गया है. 3-3 टीमें गोपालगंज और पटना जिले में, 2-2 टीमें पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सारण, दरभंगा और सुपौल जिले में एवं 1-1 टीम कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में तैनात हैं.

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित कर गोपालगंज, सुपौल, पश्चिम चम्पारण और पूर्वी चम्पारण जिलों में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर अब तक 800 से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू बोट से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. इनमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध लोग अधिक शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के कार्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

patna
लोगों को रेस्क्यू कर बचाते एनडीआरएफ के जवान

रात में भी चलाया गया रेस्क्यू ऑपेरशन
एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा ने एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि बुधवार को पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया में तैनात 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने कमांडर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सिकराहना प्रखंड में रात को रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर सिकराहना नदी बाढ़ में फंसे 4 लोगों को बचाया है. उन्होंने बताया कि सिकराहना नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने से 4 बुजुर्ग मजदूर एक ईंट भट्ठा टापू पर फंस गए थे.

लोगों को सुरक्षित निकाला गया
कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि ईंट भट्ठा का इलाका बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुका था. जैसे-जैसे रात ढल रही थी उनकी चिन्ता बढ़ती जा रही थी. वे सभी मदद के लिए चिल्ला-चिल्ला कर गुहार लगा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जांबाज बचावकर्मी रात लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और चारों व्यक्तियों को को रेस्क्यू बोट से सुरक्षित निकाला. उनके नाम हैं- हरेन्द्र साह (65 वर्ष), उमेश बारी (60 वर्ष), जमीर मियां (64 वर्ष) राम बालक चौधरी (63 वर्ष).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.