पटना: महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान तौकते का असर पटना एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला है. इसके कारण सोमवार को पटना एयरपोर्ट से 21 जोड़ी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, आज भी मुम्बई, अहमदाबाद और पुणे समेत कई शहरों से आने वाली दर्जनों उड़ानों को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार कमी, रविवार को 10 फ्लाइट कैंसिल
यात्रियों को भारी परेशानी
विमानों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैसे ही कोरोना संक्रमण को लेकर यात्रियों की संख्या कम होने से एक सप्ताह से लगातार कई उड़ानें रद्द हो रही हैं. अब तूफान के कारण भी विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जोड़ी विमान रद्द किए गए हैं.
लगातार रद्द हो रही हैं उड़ानें
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों की संख्या घट रही है. रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले 10 विमानों को रद्द कर दिया गया. इससे पहले शनिवार को 12 विमान रद्द किए गए थे.