पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 8 जिलों में वज्रपात से 20 लोगों की मौत (20 Death died due to lightning) हो गई. सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए सहायता राशि देने की घोषणा की है. बता दें कि सोमवार की देर शाम से लेकर आश शाम तक 8 जिलों में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी. कैमूर, पटना समेत 8 जिलों में 20 लोग आसमानी बिजली की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें- कैमूर में आसमान से गिरी आफत, ठनका गिरने से महिला समेत 4 की मौत
ठनके से 20 लोगों की मौत: कैमूर 7, भोजपुर 4, जहानाबाद 1, रोहतास 1, पटना 4, औरंगाबाद 1, अरवल 1 तथा सिवान 1 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं.
सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इस बीच मौसम विभाग (Patna Meteorological Center) ने पूर्वानुमान जताया है कि बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है राजधानी पटना, गया, नालंदा और नवादा समेत 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.
चार लाख रुपए मुआवजे देने का प्रावधान: आपको बता दें कि आकाशीय बिजली से मौत के मामले में राज्य सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. बहरहाल मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह ही बिहार के 20 जिलों को अलर्ट किया था. जिसमें बताया गया था कि 10-12 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि, 8 से 10 जिलों में हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट करने के बाद भी कैमूर में चार लोगों की मौत हो गई.