पटना: बिहारकैडर के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सभी आईपीएस अधिकारियों को वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन सभी अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड के वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. इस लिस्ट में साल 2012 और 2018 बैच के अधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढे़ं: कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से लेकर आईपीएस दिलनवाज अहमद भी इस लिस्ट में हैं, जिनका हाल ही में कैमूर से तबादला हुआ है.