ETV Bharat / state

पटना में 20 इंस्पेक्टर सहित 1565 हवलदार और सिपाहियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

बिहार की राजधानी पटना में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला (Patna Police Transfer) हुआ है. पटना के इंस्पेक्टर रैंक के 20 अफसरों को ट्रांसफर किया गया. पटना शहर समेत ग्रामीण इलाकों के 12 थानों में नये थानेदारों की तैनाती की गयी है. साथ ही एक महिला समेत सात पुलिस इंस्पेक्टरों को अलग-अलग सर्किल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

patna police transfer
patna police transfer
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:25 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पटना के एसएसपी कानून व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में जुट गए हैं. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बुधवार को पटना के इंस्पेक्टर रैंक के 20 अफसरों का तबादला कर दिया है. गर्दानीबाग से लेकर अगमकआं, आलमगंज, मसौढ़ी तक के थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. जिले शहर समेत ग्रामीण इलाकों के 12 थानों में नये थानेदारों की तैनाती की गयी है. साथ ही एक महिला समेत सात पुलिस इंस्पेक्टरों को अलग-अलग सर्किल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अलावा एक इंस्पेक्टर रैंक के अफसर को मद्य निषेध कोषांग का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें - IAS अधिकारियों को प्रमोशन और बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला

अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश जुटे एसएसपी: इनके अलावा 1565 हवलदार और सिपाहियों का भी तबादला किया गया है. सभी छह महीने से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे. यह प्रक्रिया पिछले तीन साल से लंबित थी. ट्रांसफर की प्रक्रिया पहली बार कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए की गई है. एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है. दरअसल, हाल के दिनों में राजधानी पटना में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और कई थाना प्रभारी भी चल रहे थे, इसलिए कानून व्यवस्था में सुधार के मकसद से एसएसपी ने इतने बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है.

दागी पदाधिकारी को नहीं सौंपी जाएगी थाने की कमान: गर्दनीबाग, एसके पुरी और दानापुर में आईजी राकेश राठी के निरीक्षण के बाद तीनों थानेदारों को लाइन क्लोज कर दिया गया था. इसके अलावा फतुहा में शराब मामले को लेकर वहां के थानेदार मनोज कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इन्हें योगदान से पहले लिखित में देना होगा कि इनके विरुद्ध किसी आपराधिक या विभागीय मामले में जांच तो नहीं चल रही है या विभागीय कार्रवाई के दौरान इन्हें किसी प्रकार की सजा तो नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो फिर उस पदाधिकारी को थानेदार या अंचल निरीक्षक नहीं बनाया जायेगा.

जिन अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके नाम, थाना और कार्य क्षेत्र इस प्रकार हैं. 1. पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर एकरार अहमद को फुलवारीशरीफ. 2. ग्रामीण एसपी के विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी धीरज कुमार को श्रीकृष्णापुरी. 3.मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह को दानापुर. 4. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान को नौबतपुर. 5.खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को फतुहा. 6. डुमरा सर्किल इंस्पेक्टर फुलदेव चौधरी को खगौल. 7. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को अगमकुआं. 8. अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को आलमगंज. 9. रसाबाजार थानाध्यक्ष संजय कुमार-2 को मसौढ़ी. 10. दानापुर सर्किल इंस्पेक्टर माशूक अली को परसाबाजार. 11. हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर मो इर्शाद को बाइपास थाने की कमान सौंपी गयी है.

यह भी पढ़ें - राज्य पुलिस सेवा से 4 अफसर बने आईपीएस, इंडक्शन कोर्स की अधिसूचना जारी

इसके अलावा 12. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार रजक को गर्दनीबाग. 13. सूचना का अधिकार कोषांग के प्रभारी योगेश चंद्र को पुनपुन सर्किल. 14. एएलटीएफ सदर प्रभारी मनोज कुमार सिंह-2 को मसौढ़ी अंचल. 15. बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार को बिक्रम अंचल. 16. मद्य निषेध कोषांग प्रभारी अनिल शर्मा को बख्तियारपुर अंचल. 17. फतुहा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह-3 को हाथीदह अंचल. 18. बिक्रम सर्किल इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह को फतुहा अंचल. 19. आरटीपीएस प्रभारी मंजू कुमारी को दानापुर अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. मंजू कुमारी डुमरा अंचल निरीक्षक के भी प्रभार में रहेंगी. 20. बाइपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को जिले के मद्य निषेध कोषांग का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, वरीय IAS अधिकारियों का किया तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पटना के एसएसपी कानून व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में जुट गए हैं. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बुधवार को पटना के इंस्पेक्टर रैंक के 20 अफसरों का तबादला कर दिया है. गर्दानीबाग से लेकर अगमकआं, आलमगंज, मसौढ़ी तक के थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. जिले शहर समेत ग्रामीण इलाकों के 12 थानों में नये थानेदारों की तैनाती की गयी है. साथ ही एक महिला समेत सात पुलिस इंस्पेक्टरों को अलग-अलग सर्किल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अलावा एक इंस्पेक्टर रैंक के अफसर को मद्य निषेध कोषांग का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें - IAS अधिकारियों को प्रमोशन और बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला

अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश जुटे एसएसपी: इनके अलावा 1565 हवलदार और सिपाहियों का भी तबादला किया गया है. सभी छह महीने से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे. यह प्रक्रिया पिछले तीन साल से लंबित थी. ट्रांसफर की प्रक्रिया पहली बार कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए की गई है. एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है. दरअसल, हाल के दिनों में राजधानी पटना में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और कई थाना प्रभारी भी चल रहे थे, इसलिए कानून व्यवस्था में सुधार के मकसद से एसएसपी ने इतने बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है.

दागी पदाधिकारी को नहीं सौंपी जाएगी थाने की कमान: गर्दनीबाग, एसके पुरी और दानापुर में आईजी राकेश राठी के निरीक्षण के बाद तीनों थानेदारों को लाइन क्लोज कर दिया गया था. इसके अलावा फतुहा में शराब मामले को लेकर वहां के थानेदार मनोज कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इन्हें योगदान से पहले लिखित में देना होगा कि इनके विरुद्ध किसी आपराधिक या विभागीय मामले में जांच तो नहीं चल रही है या विभागीय कार्रवाई के दौरान इन्हें किसी प्रकार की सजा तो नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो फिर उस पदाधिकारी को थानेदार या अंचल निरीक्षक नहीं बनाया जायेगा.

जिन अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनके नाम, थाना और कार्य क्षेत्र इस प्रकार हैं. 1. पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर एकरार अहमद को फुलवारीशरीफ. 2. ग्रामीण एसपी के विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी धीरज कुमार को श्रीकृष्णापुरी. 3.मसौढ़ी सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह को दानापुर. 4. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान को नौबतपुर. 5.खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को फतुहा. 6. डुमरा सर्किल इंस्पेक्टर फुलदेव चौधरी को खगौल. 7. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को अगमकुआं. 8. अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को आलमगंज. 9. रसाबाजार थानाध्यक्ष संजय कुमार-2 को मसौढ़ी. 10. दानापुर सर्किल इंस्पेक्टर माशूक अली को परसाबाजार. 11. हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर मो इर्शाद को बाइपास थाने की कमान सौंपी गयी है.

यह भी पढ़ें - राज्य पुलिस सेवा से 4 अफसर बने आईपीएस, इंडक्शन कोर्स की अधिसूचना जारी

इसके अलावा 12. मसौढ़ी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार रजक को गर्दनीबाग. 13. सूचना का अधिकार कोषांग के प्रभारी योगेश चंद्र को पुनपुन सर्किल. 14. एएलटीएफ सदर प्रभारी मनोज कुमार सिंह-2 को मसौढ़ी अंचल. 15. बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार को बिक्रम अंचल. 16. मद्य निषेध कोषांग प्रभारी अनिल शर्मा को बख्तियारपुर अंचल. 17. फतुहा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह-3 को हाथीदह अंचल. 18. बिक्रम सर्किल इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह को फतुहा अंचल. 19. आरटीपीएस प्रभारी मंजू कुमारी को दानापुर अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. मंजू कुमारी डुमरा अंचल निरीक्षक के भी प्रभार में रहेंगी. 20. बाइपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को जिले के मद्य निषेध कोषांग का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, वरीय IAS अधिकारियों का किया तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.