पटना: राजधानी में एटीएम काटकर रुपये चुराने या लूटने के कई मामले सामने आ चुके हैं और इस मामले में कई अपराधी सलाखों के पीछे भी गए हैं. इसी कड़ी में बुधवार की देर रात पटना के एग्जीबिशन रोड के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने की कोशिश करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एटीएम से चोरी करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि एटीएम के पास मौजूद सेक्योरिटी गार्ड सूरज कुमार एटीएम पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहा थे. इसी दौरान एक कार एटीएम के बाहर आकर रुकी. आस-पास सन्नाटा देखकर कार में से उतरे दोनों युवक एटीएम कक्ष में घुस गए. एटीएम मशीन के सामने आते ही दोनों युवकों ने अपने चेहरे को गमछे से ढ़क लिया और इसके बाद मशीन काटने का औजार निकाला. हालांकि ,इसी बीच एटीएम के गार्ड सूरज मौके पर पहुंच गए और उसने एटीएम काटने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों को देखकर एटीएम का शटर बाहर से गिरा दिया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. एटीएम के अंदर बंद अपराधियों ने भागने की कोशिश की पर शटर गिरे होने के कारण अपराधी एटीएम के अंदर ही कैद हो गए.
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
वहीं, इसके बाद सूरज ने इस पूरी घटना की जानकारी बैंक के चीफ ब्रांच मैनेजर भानु प्रताप सिंह को दी. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उस समय एटीएम मशीन में 9 लाख कैश मौजूद थे जो सूरज की तत्परता के कारण बच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना की पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार एक अपराधी का नाम निकेश कुमार और दूसरे का नाम नारायण कुमार उर्फ रॉकी है. यह दोनों नवादा जिले के हिसुआ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एटीएम काटने के औजार भी बरामद हुए हैं.