ETV Bharat / state

एक्शन में EOU, तय रेट से अधिक एंबुलेंस किराया वसूलने वाले 2 गिरफ्तार - Private ambulance fare fixed in Bihar

एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने किराया निर्धारित कर दिया है. लेकिन फिर भी कुछ एंबुलेंस चालक मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाना किराया वसूलते हैं. इस प्रकार के एक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:21 AM IST

पटना: आर्थिक अपराध इकाई टीम ने सरकारी रेट से अधिक एंबुलेंस किराया वसूलने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने सोमवार को अभियुक्त मुद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर एंबुलेंस के मालिक दीपक कुमार को भी दबोच लिया गया.

तय रेट से ज्यादा किराया मांग रहे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुद्रिका प्रसाद और दीपक कुमार ने मरीज को बिहटा से पटना लाने के लिए 9000 रुपये की मांग की थी. यह सरकार द्वारा निर्धारित रेट से काफी अधिक है. इसकी जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने तय किया रेट कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री तय किया था रेट
बता दें कि सरकार द्वारा रेट जारी करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी निजी एंबुलेंस चालकों से तय रेट पर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग ने मिलकर भाड़ा निर्धारित किया है.

अलग-अलग वाहनों के लिए दूरी के हिसाब से भाड़ा तय किया था. उसी हिसाब से किराया लेने की अपील की गयी थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना में पंडितजी कर रहे ना-ना, श्राद्ध के लिए बिहार में बाहर से आ रहे पुरोहित

पटना: आर्थिक अपराध इकाई टीम ने सरकारी रेट से अधिक एंबुलेंस किराया वसूलने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने सोमवार को अभियुक्त मुद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर एंबुलेंस के मालिक दीपक कुमार को भी दबोच लिया गया.

तय रेट से ज्यादा किराया मांग रहे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुद्रिका प्रसाद और दीपक कुमार ने मरीज को बिहटा से पटना लाने के लिए 9000 रुपये की मांग की थी. यह सरकार द्वारा निर्धारित रेट से काफी अधिक है. इसकी जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने तय किया रेट कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री तय किया था रेट
बता दें कि सरकार द्वारा रेट जारी करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी निजी एंबुलेंस चालकों से तय रेट पर सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग ने मिलकर भाड़ा निर्धारित किया है.

अलग-अलग वाहनों के लिए दूरी के हिसाब से भाड़ा तय किया था. उसी हिसाब से किराया लेने की अपील की गयी थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना में पंडितजी कर रहे ना-ना, श्राद्ध के लिए बिहार में बाहर से आ रहे पुरोहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.