पटना: राजधानी पटना में एक रिटायर्ड शिक्षक दंपति0 के साथ छिनतई (snatching with retired teacher couple) की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने शिक्षक दंपति से 2 लाख की छिनतई (2 lakh snatched In Patna) की है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक दंपति से 2 लाख रूपये ले उड़े. अधिकारियों के द्वारा पुलिस को गश्त के लिए लगातार कई निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर नहीं दिख रहा है. घटना के बाद पुलिसिया गस्ती पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में दिनदहाड़े 2 लाख की छिनतई, बैंक से निकलते ही थैला लेकर भागे बाइक सवार अपराधी
रिटायर्ड शिक्षक दंपति से लूट: बता दें कि मामला पटना के जक्कनपुर थाने का है. जहां स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे रिटायर शिक्षक उदित नारायण सिंह से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रुपये छीन लिए. इलाके में महज कुछ ही दिन पहले मुन्ना राय की हत्या हुई थी. अभी तक वह भी अपराधी नहीं पकड़े गए हैं. वहीं कुछ दिन ज्वेलरी के दुकान में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका भी अभी तक कुछ नहीं हो पाई. ना ही कोई अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के दावे खोखले साबित नजर आ रहे हैं. थाने से महज कुछ ही दूरी पर बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे शिक्षक दंपति से झपट्टा मारकर बाइक सवार अपराधियों ने पैसा छीन लिया और फरार हो गए. इस घटना के संबंध में जक्कनपुर थाना अध्यक्ष सुदामा कुमार ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक उदित नारायण सिंह बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार अपराधी बैग छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.