ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत - ईटीवी बिहार

इन दिनों पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jayaprakash Narayan International Airport in Patna) को विकसित किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसी निर्माण कार्य के दौरान हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

पटना एयरपोर्ट पर हादसा
पटना एयरपोर्ट पर हादसा
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:14 AM IST

Updated : May 22, 2022, 11:34 AM IST

पटना: शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर हादसा (Accident at Patna Airport) हुआ है. नए टर्मिनल भवन के निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आइसीयू में है. ये तीनों जहानाबाद के हुलासगंज के गीदरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य मसलों को लेकर बैठक, कमिश्नर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

सरिया का फ्रेम लगाने के दौरान हादसा: बताया जा रहा है कि तीन मजदूर कौशल कुमार, राकेश कुमार और ढलाई के लिए सरिया का फ्रेम लगाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान कसने के क्रम में सरिया का फ्रेम फिसलकर तीनों के ऊपर आ गिरा. इसके कारण वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां कौशल और राकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

नहीं पहना था सेफ्टी हेलमेट: एयरपोर्ट थाना के अधिकारी के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान बिजली गुल होने से मजदूर गिरे हैं. नए टर्मिनल भवन में ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान की यह हादसा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जो सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, वो निर्माण कंपनी ने मुहैया नहीं कराई है. ऊंचे-ऊंचे भवन बनाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त तीनों ने सेफ्टी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर हादसा (Accident at Patna Airport) हुआ है. नए टर्मिनल भवन के निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आइसीयू में है. ये तीनों जहानाबाद के हुलासगंज के गीदरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य मसलों को लेकर बैठक, कमिश्नर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

सरिया का फ्रेम लगाने के दौरान हादसा: बताया जा रहा है कि तीन मजदूर कौशल कुमार, राकेश कुमार और ढलाई के लिए सरिया का फ्रेम लगाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान कसने के क्रम में सरिया का फ्रेम फिसलकर तीनों के ऊपर आ गिरा. इसके कारण वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां कौशल और राकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

नहीं पहना था सेफ्टी हेलमेट: एयरपोर्ट थाना के अधिकारी के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान बिजली गुल होने से मजदूर गिरे हैं. नए टर्मिनल भवन में ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान की यह हादसा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जो सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, वो निर्माण कंपनी ने मुहैया नहीं कराई है. ऊंचे-ऊंचे भवन बनाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त तीनों ने सेफ्टी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 22, 2022, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.