ETV Bharat / state

पटना: SBI का 65वां स्थापना दिवस, जीविका दीदियों के बीच वितरित किया गया 2.83 करोड़ का ऋण

राजधानी पटना में एसबीआई के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों को 2.83 करोड़ का ऋण दिया गया. इसके साथ ही बैंक की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत सामाग्री भी बांटी गई. इस अवसर पर डीजीएम रंजन कुमार नायक ने कहा कि इस ऋण से आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:03 AM IST

65th foundation day of sbi
एसबीआई ने दिया ऋण

पटना: जिले के बिहटा में एसबीआई का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पर बैंक की तरफ से जीविका दीदियों के बीच 2.83 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री बांटी गई.


SBI का मनाया गया 65वां स्थापना दिवस
इसके साथ ही बिहटा एसबीआई, आरएसीसी बिहटा और जीविका के सम्मिलित प्रयास से कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य संबधी सामग्रियों का भी वितरण किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में पटना जोन के एसबीआई के डीजीएम श्री रंजन कुमार नायक पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

65th foundation day of sbi
बांटी गई थर्मल मशीन


आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी सहायता
इस अवसर पर डीजीएम रंजन कुमार नायक ने सदस्यों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सुरक्षा मानकों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग की सलाह दी. वहीं उन्होंने कहा कि बैंक ऋण राशि के सदुपयोग से समूह के सदस्यों को अपने आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी और उनके आर्थिक उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त होगा.


2 करोड़ 83 लाख का दिया गया ऋण
एसबीआई ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने और महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए स्वयं सहायता समूह को बैंक एवं क्रेडिट लिंकेज की सुविधा प्रदान कर रही है. एसबीआई बैंक पटना पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत आरएसीसी के माध्यम से जिले के जीविका दीदियों के चार प्रखंडों को दो करोड़ 83 लाख का ऋण दिया गया है. इसमें बिहटा, विक्रम, पालीगंज एवं दानापुर प्रखंड के जीविका दीदी शामिल हैं. कोरोना महामारी के बचाव हेतु चारों प्रखंड के जीविका दीदियों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर भी दिया गया.


समय से वापस किया जाए लोन
कार्यक्रम में पटना पश्चिम के रीजनल मैनेजर अभय कुमार ने बताया कि सदस्यों को लोन राशि के सही उपयोग और समय पर लोन वापस की सलाह दी गई. इससे उन्हें भविष्य में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए ऋण सीमा के विस्तार में कठिनाई न हो. उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को स्थानीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी, जिससे ऋण खातों में नियमित लेनदेन होता रहे. वहीं बिहटा प्रखंड जीविका की बीपीम निर्मला कुमारी ने बताया कि एसबीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर चार प्रखंड के जीविका दीदियों को कारवार बढ़ाने के लिए सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही कोरोना महामारी बचाव को लेकर सैनिटाइजर और चारों प्रखंड को एक-एक थर्मल स्कैनर भी दिया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए पटना जिला में पिछले तीन महीने से जीविका दीदियों द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने मास्क का निरीक्षण करने खुद पहुंचे.

पटना: जिले के बिहटा में एसबीआई का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पर बैंक की तरफ से जीविका दीदियों के बीच 2.83 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री बांटी गई.


SBI का मनाया गया 65वां स्थापना दिवस
इसके साथ ही बिहटा एसबीआई, आरएसीसी बिहटा और जीविका के सम्मिलित प्रयास से कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य संबधी सामग्रियों का भी वितरण किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में पटना जोन के एसबीआई के डीजीएम श्री रंजन कुमार नायक पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

65th foundation day of sbi
बांटी गई थर्मल मशीन


आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी सहायता
इस अवसर पर डीजीएम रंजन कुमार नायक ने सदस्यों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सुरक्षा मानकों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग की सलाह दी. वहीं उन्होंने कहा कि बैंक ऋण राशि के सदुपयोग से समूह के सदस्यों को अपने आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी और उनके आर्थिक उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त होगा.


2 करोड़ 83 लाख का दिया गया ऋण
एसबीआई ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने और महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए स्वयं सहायता समूह को बैंक एवं क्रेडिट लिंकेज की सुविधा प्रदान कर रही है. एसबीआई बैंक पटना पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत आरएसीसी के माध्यम से जिले के जीविका दीदियों के चार प्रखंडों को दो करोड़ 83 लाख का ऋण दिया गया है. इसमें बिहटा, विक्रम, पालीगंज एवं दानापुर प्रखंड के जीविका दीदी शामिल हैं. कोरोना महामारी के बचाव हेतु चारों प्रखंड के जीविका दीदियों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर भी दिया गया.


समय से वापस किया जाए लोन
कार्यक्रम में पटना पश्चिम के रीजनल मैनेजर अभय कुमार ने बताया कि सदस्यों को लोन राशि के सही उपयोग और समय पर लोन वापस की सलाह दी गई. इससे उन्हें भविष्य में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए ऋण सीमा के विस्तार में कठिनाई न हो. उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को स्थानीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी, जिससे ऋण खातों में नियमित लेनदेन होता रहे. वहीं बिहटा प्रखंड जीविका की बीपीम निर्मला कुमारी ने बताया कि एसबीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर चार प्रखंड के जीविका दीदियों को कारवार बढ़ाने के लिए सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही कोरोना महामारी बचाव को लेकर सैनिटाइजर और चारों प्रखंड को एक-एक थर्मल स्कैनर भी दिया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए पटना जिला में पिछले तीन महीने से जीविका दीदियों द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने मास्क का निरीक्षण करने खुद पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.