पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों अपनी बहने के यहां शादी समारोह में जा रहे थे. मृतकों की पहचान फतुहा निवासी 36 वर्षीय अरुण दास और 19 वर्षीय शत्रुध्न दास के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: टायर फटने से बेकाबू होकर मैजिक गाड़ी से टकराई बोलेरो, कई लोग हुए घायल
मातम में बदला जश्न का माहौल
दोनों भाई बाइक से बीती रात मरचा-मरची गांव अपनी बहन के यहां जा रहे थे. तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने इन्हें रौंद दिया. जिसमें दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक शख्स की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
सड़क हादसों में तेजी से इजाफा
पटना जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ महीनों में सड़क दुर्घटना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 (NH-30) पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पंचर दुकान को रौंदते हुए 40 फीट गड्ढे में जाकर पलट गया.
घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गये. वहीं, कुछ ही दिन पहले पटना के दानापुर पीपा पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. पीपा पुल के पास ट्रैक्टर से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना में बाइक और ट्रक की टक्कर, 1 युवक की मौके पर ही मौत