पटनाः राजधानी में रविवार को 2 ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. यह घटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र की है.
2 ऑटो की जोरदार टक्कर
बता दे कि ऑटो बिहटा से पालीगंज आ रही थी. इसी दौरान पेयपुरा कला गांव के पास आमने-सामने दोनों ऑटो की टक्कर हो गयी. जिसमें 2 महिला, 2 बच्चे और 2 युवक ऑटो पलटने से घायल हो गए. वहीं, घायल अरूण कुमार ने बताया कि वह छपरा से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में वह घायल हो गया. अरुण का अभी पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घायलों का चल रहा इलाज
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि ऑटो की टक्कर में महिला और बच्चा सहित छह लोग घायल हुए. जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल लाया. सभी घायल का इलाज किया गया है. एक गम्भीर घायल अरुण का इलाज चल रहा है.