पटना: जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक रेलवे गुमटी में बीते दिनों शराब तस्करों ने एक एएसआई पर हमला कर दिया था, जिसमें बीती रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि इस मामले के मास्टर माइंड राजेश पासवान और उसके भाई शैलेश पासवान को पटना के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, शराब माफिया राजेश ने ही घटना के दिन पुलिस पर हमला करने की पूरी साजिश रची थी और इसके बाद एएसआई को राजेश के भाइयों ने रेलवे पटरी पर जमकर पीटा था, जिन्हें आज गिरफ्तरा कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में जिस दीपू की तस्वीर सामने आई थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस मामले में अभी भी 3 से 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए पटना के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करना शुरू कर देगी.
क्या थी घटना
बता दें कि पिछले दिनों शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी करने के दौरान शराब माफियाओं ने आर ब्लॉक रेलवे गुमटी के पास पुलिस बल पर हमला कर दिया था. इस दौरान जक्कनपुर थाने में तैनात एएसआई को शराब माफियाओं ने अपने कब्जे में लेकर उनकी जमकर पिटाई की थी.
अरोपियों की पकड़ने के लिये की जा रही थी छापेमारी
वहीं, इस दौरान शराब माफियाओं के द्वारा की गई फायरिंग में एएसआई गंभीर रूप से घायल भी हो गये थे, तभी से इसी मामले में पुलिस लगातार पटना के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही थी, जिसमें आज सफलता हाथ लग गई है.