ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ा कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, ब्रिटेन से पटना लौटे 19 लोग गायब - Returned from uk

बिहार में अभी भी कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट बाकी राज्यों से बेहतर है. लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के लोग काफी परेशान हैं. दरअसल ब्रिटेन से लौटे पटना के 19 लोग गायब हैं.

Britain
Britain
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:22 PM IST

पटना: ब्रिटेन ने नया कोरोना वायरस स्ट्रेन पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में आये यात्रियों की खोजबीन जारी है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की खोजबीन के लिए एसएसपी से मदद मांगी है.

दरअसल, ब्रिटेन से लौटे 19 लोगों ने पटना पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. ब्रिटेन से लौटने के बाद ये सभी यात्री गायब हो गए हैं. न मोबाइल ऑन है और न परिजन इनके बारे में बता पा रहे हैं. काफी ढूंढने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों की तलाशी के लिए पटना पुलिस से मदद मांगी है.

दरअसल, पटना में 97 वैसे लोग थे, जो पिछले एक महीने के दौरान ब्रिटेन से लौटे थे, जिनमें से 57 लोगों का ही सैम्पल लिया गया था, जबकि 21 लोग पटना के बाहर थे.

डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने सभी राज्यो को पिछले एक महीने के दौरान ब्रिटेन से लौटे लोगों की सूची भेजी थी, तो वहीं, बिहार में ऐसे 339 लोग थे, जो इस दौरान ब्रिटेन से लौटे थे, इनमें से 97 पटना के बताए गए थे. सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों की तलाश शुरू की गई है. इनमें से 57 लोगों का सैम्पल लिया गया, जिनमें से 50 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. 21 वैसे लोग हैं जो इस वक्त पटना में नहीं हैं. ऐसे में उन्हें अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
बता दें कि 19 वैसे लोग हैं, जिनका कोई सुराग आज तक नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 19 लोगों के मोबाइल नंबर के अलावा उनके ई-मेल आईडी और पता पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

''इन 19 लोगों को ढूंढने में लगी टीम को कोरोना प्रोटोकाल के तहत काम करना होगा. पीपीई किट और मास्क लगाना होगा, क्योंकि ये कोरोना स्ट्रेन के सस्पेक्ट हो सकते है''.-डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

पटना: ब्रिटेन ने नया कोरोना वायरस स्ट्रेन पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में आये यात्रियों की खोजबीन जारी है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की खोजबीन के लिए एसएसपी से मदद मांगी है.

दरअसल, ब्रिटेन से लौटे 19 लोगों ने पटना पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. ब्रिटेन से लौटने के बाद ये सभी यात्री गायब हो गए हैं. न मोबाइल ऑन है और न परिजन इनके बारे में बता पा रहे हैं. काफी ढूंढने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों की तलाशी के लिए पटना पुलिस से मदद मांगी है.

दरअसल, पटना में 97 वैसे लोग थे, जो पिछले एक महीने के दौरान ब्रिटेन से लौटे थे, जिनमें से 57 लोगों का ही सैम्पल लिया गया था, जबकि 21 लोग पटना के बाहर थे.

डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने सभी राज्यो को पिछले एक महीने के दौरान ब्रिटेन से लौटे लोगों की सूची भेजी थी, तो वहीं, बिहार में ऐसे 339 लोग थे, जो इस दौरान ब्रिटेन से लौटे थे, इनमें से 97 पटना के बताए गए थे. सूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों की तलाश शुरू की गई है. इनमें से 57 लोगों का सैम्पल लिया गया, जिनमें से 50 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. 21 वैसे लोग हैं जो इस वक्त पटना में नहीं हैं. ऐसे में उन्हें अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
बता दें कि 19 वैसे लोग हैं, जिनका कोई सुराग आज तक नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 19 लोगों के मोबाइल नंबर के अलावा उनके ई-मेल आईडी और पता पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

''इन 19 लोगों को ढूंढने में लगी टीम को कोरोना प्रोटोकाल के तहत काम करना होगा. पीपीई किट और मास्क लगाना होगा, क्योंकि ये कोरोना स्ट्रेन के सस्पेक्ट हो सकते है''.-डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.