पटनाः राजधानी के अधिवेशन भवन सभागार में बिहार मानवाधिकार आयोग के 18वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान मौजूद रहे. इस अवसर पर बिहार में मानवाधिकार आयोग के जरिए सुलझाए गए मामलों पर चर्चा की गई.
'लोगों की सुख-सुविधाएं भी मानवाधिकार आयोग के तहत'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के तहत लोगों की सुख-सुविधाएं भी आती है. जैसे घर में शौचालय है या नहीं या लोगों के पास घर है या नहीं है इन सब चीजों पर भी आयोग काम करता है. उन्होंने कहा कि बिहार में मानवाधिकार आयोग बहुत अच्छा काम कर रहा है. 2018 से लेकर अभी तक कई मामलों को उन्होंने खुद संज्ञान लेकर सुलझाने का काम किया है.
मानवाधिकार आयोग के अधिकार
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के पाठ्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के अधिकार की चर्चा जरूर होनी चाहिए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष उज्जवल कुमार दुबे, सदस्य शशि शेखर शर्मा और सचिव राजेश कुमार भी मौजूद रहे.