ETV Bharat / state

पटना नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,740 करोड़ का बजट पास, आधारभूत संरचना पर 486 करोड़ खर्च का लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पटना नगर निगम का बजट (Patna Municipal Corporation Budget 2022) पास हो गया. इस साल का बजट पिछले साल के बजट 2021-22 की तुलना में 212 करोड़ अधिक है. इस बार आधारभूत संरचना पर 486 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना नगर निगम बजट 2022
पटना नगर निगम बजट 2022
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:14 PM IST

पटनाः राजधानी के होटल लेमन ट्री में बुधवार को आयोजित एक विशेष बैठक में पटना नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,740 करोड़ का बजट (PMC 1740 Crore Budget Passed) पास किया गया. इस साल का बजट पिछले साल के बजट 2021-22 की तुलना में 212 करोड़ अधिक है. पिछला बजट 1528 करोड़ का था. 1740 करोड़ के इस बजट में वायु प्रदूषण पर नगर निगम ने 213 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है. वहीं स्ट्रीट लाइट, नली-गली, जीर्ण-शीर्ण योजना, वेंडिंग जोन निर्माण सहित अन्य आधारभूत संरचना पर 486 करोड़ खर्च करने और ठोस कचरा प्रबंधन पर 214 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: पटनावासियों को डराने लगा है ड्रैनेज: हर बार नालों की उड़ाही में करोड़ों खर्च..फिर भी नहीं बदले हालात

महापौर सीता साहू ने की अध्यक्षताः बजट को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता महापौर सीता साहू ने की. उनके साथ डिप्टी मेयर रजनी देवी भी मौजूद रही. इस बजट सत्र के दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर भी मौजूद रहे. बजट में सभी पार्षदों के लिए 17000 का एक मोबाइल दिए जाने की भी स्वीकृति मिली. बजट पेश करने के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि निगम को विभिन्न मदों से 1788 करोड़ राजस्व प्राप्त होने की संभावना है और राजस्व प्राप्ति 995 करोड़ व पूंजीगत प्राप्ति 792 करोड़ की है. इसमें खर्च के रूप में 797 करोड़ रूपया राजस्व और 942 करोड़ रूपया पूंजीगत भुगतान किया जाना है इसके अलावा विज्ञापन नीति को अनुमति मिलने के साथ ही राजस्व में वृद्धि होगी.

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 213 करोड़ः आयुक्त ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में नगर निगम द्वारा 1740 करोड़ खर्च किए जाएंगे और वायु प्रदूषण पर नगर निगम ने 213 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 करोड़ से स्वीपिंग मशीन की खरीददारी की जाएगी. जीर्ण- शीर्ण रोड की मरम्मत पर 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे वहीं, पार्षदों ने इस पर मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र में 75 वार्ड हैं ऐसे में इसकी राशि बढ़ाकर 75 करोड़ की जाए जिसे महापौर ने अपने चेयर से इसे स्वीकृति प्रदान की गई. जापानी तकनीकी मियावाकी से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के लिए 100000 स्क्वायर फीट में पौधारोपण किए जाने की स्वीकृति बजट के माध्यम से पार्षदों ने दी वहीं बजट में स्ट्रीट लाइट पर 18 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

वेंडिंग जोन के निर्माण पर 8.65 करोड़ः इसके अलावा वेंडिंग जोन के निर्माण पर 8.65 करोड़ खर्च किए जाएंगे और चौक चौराहे पर फव्वारे के विकास में 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे. आगामी बजट में शहर की साफ सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन पर 214 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है जिसमें रामचक बेरिया में कचरे के निष्पादन के लिए 31.35 करोड खर्च किए जाने हैं. इन सबके अलावा राम चौक बेरिया में चहारदीवारी निर्माण पर साढ़े 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे. नगर निगम ने आगामी बजट में जल जीवन हरियाली पर 1.50 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है वही तालाबों के जीर्णोद्धार पर 8.80 करोड़ खर्च किया जाना है. ठंड के समय में रैन बसेरा के निर्माण के लिए 1.95 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ेंः 50 रुपये मजदूरी बढ़ने से सफाईकर्मी असंतुष्ट, पटना के कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन

बजट पेश करने के बाद नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि इस बार के बजट में जो मुख्य फोकस रहा है, वह पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित है. शहर में कैसे पर्यावरण के कुप्रभाव है उस से कैसे निपटा जाए, इसके लिए काफी व्यवस्थाएं की गई है बजट में, स्वीपिंग मशीन खरीदने की व्यवस्था है, इसके अलावा ग्रीन कवर को लेकरके भी बजट में प्रावधान है. नगर निगम में जो संसाधनों की कमी है उसे दूर करने और जो संसाधन है उनका मेंटेनेंस उचित हो इन सब का बजट में प्रावधान है. बजट में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए भी बजट में प्रावधान है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन बजट है.

पार्षदों को मिलेगा 17000 का मोबाइलः वहीं, पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि इस बार का बजट काफी अच्छा है. पिछले बार की तुलना में 200 करोड़ से अधिक की राशि बढ़ाई गई है. सभी पार्षदों ने खुशी-खुशी इस बजट को पास किया है. इस बार बजट में सभी पार्षदों को 17000 का मोबाइल दिया गया है. जो योजनाएं हैं उन सभी में कितने खर्च किए जाने हैं इसे अच्छे तरीके से बजट में बताया गया है. बजट में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखा गया है. वहीं, निगम की बैठक में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों को मुआवजे देने का भी मांग पार्षदों ने उठाया, जिसके बाद महापौर सीता साहू ने इस पर कहा कि बजट में यह पास हो गया है कि अगर ऐसी कोई घटना घटती है, तो मृत कर्मी के परिजनों को 10,00000 दिए जाएंगे. जिसमें 500000 सरकार से और 500000 नगर निगम की ओर से दिए जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी के होटल लेमन ट्री में बुधवार को आयोजित एक विशेष बैठक में पटना नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1,740 करोड़ का बजट (PMC 1740 Crore Budget Passed) पास किया गया. इस साल का बजट पिछले साल के बजट 2021-22 की तुलना में 212 करोड़ अधिक है. पिछला बजट 1528 करोड़ का था. 1740 करोड़ के इस बजट में वायु प्रदूषण पर नगर निगम ने 213 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है. वहीं स्ट्रीट लाइट, नली-गली, जीर्ण-शीर्ण योजना, वेंडिंग जोन निर्माण सहित अन्य आधारभूत संरचना पर 486 करोड़ खर्च करने और ठोस कचरा प्रबंधन पर 214 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: पटनावासियों को डराने लगा है ड्रैनेज: हर बार नालों की उड़ाही में करोड़ों खर्च..फिर भी नहीं बदले हालात

महापौर सीता साहू ने की अध्यक्षताः बजट को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता महापौर सीता साहू ने की. उनके साथ डिप्टी मेयर रजनी देवी भी मौजूद रही. इस बजट सत्र के दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर भी मौजूद रहे. बजट में सभी पार्षदों के लिए 17000 का एक मोबाइल दिए जाने की भी स्वीकृति मिली. बजट पेश करने के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि निगम को विभिन्न मदों से 1788 करोड़ राजस्व प्राप्त होने की संभावना है और राजस्व प्राप्ति 995 करोड़ व पूंजीगत प्राप्ति 792 करोड़ की है. इसमें खर्च के रूप में 797 करोड़ रूपया राजस्व और 942 करोड़ रूपया पूंजीगत भुगतान किया जाना है इसके अलावा विज्ञापन नीति को अनुमति मिलने के साथ ही राजस्व में वृद्धि होगी.

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 213 करोड़ः आयुक्त ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में नगर निगम द्वारा 1740 करोड़ खर्च किए जाएंगे और वायु प्रदूषण पर नगर निगम ने 213 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 करोड़ से स्वीपिंग मशीन की खरीददारी की जाएगी. जीर्ण- शीर्ण रोड की मरम्मत पर 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे वहीं, पार्षदों ने इस पर मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र में 75 वार्ड हैं ऐसे में इसकी राशि बढ़ाकर 75 करोड़ की जाए जिसे महापौर ने अपने चेयर से इसे स्वीकृति प्रदान की गई. जापानी तकनीकी मियावाकी से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने के लिए 100000 स्क्वायर फीट में पौधारोपण किए जाने की स्वीकृति बजट के माध्यम से पार्षदों ने दी वहीं बजट में स्ट्रीट लाइट पर 18 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

वेंडिंग जोन के निर्माण पर 8.65 करोड़ः इसके अलावा वेंडिंग जोन के निर्माण पर 8.65 करोड़ खर्च किए जाएंगे और चौक चौराहे पर फव्वारे के विकास में 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे. आगामी बजट में शहर की साफ सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन पर 214 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है जिसमें रामचक बेरिया में कचरे के निष्पादन के लिए 31.35 करोड खर्च किए जाने हैं. इन सबके अलावा राम चौक बेरिया में चहारदीवारी निर्माण पर साढ़े 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे. नगर निगम ने आगामी बजट में जल जीवन हरियाली पर 1.50 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा है वही तालाबों के जीर्णोद्धार पर 8.80 करोड़ खर्च किया जाना है. ठंड के समय में रैन बसेरा के निर्माण के लिए 1.95 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ेंः 50 रुपये मजदूरी बढ़ने से सफाईकर्मी असंतुष्ट, पटना के कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन

बजट पेश करने के बाद नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि इस बार के बजट में जो मुख्य फोकस रहा है, वह पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित है. शहर में कैसे पर्यावरण के कुप्रभाव है उस से कैसे निपटा जाए, इसके लिए काफी व्यवस्थाएं की गई है बजट में, स्वीपिंग मशीन खरीदने की व्यवस्था है, इसके अलावा ग्रीन कवर को लेकरके भी बजट में प्रावधान है. नगर निगम में जो संसाधनों की कमी है उसे दूर करने और जो संसाधन है उनका मेंटेनेंस उचित हो इन सब का बजट में प्रावधान है. बजट में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए भी बजट में प्रावधान है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन बजट है.

पार्षदों को मिलेगा 17000 का मोबाइलः वहीं, पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि इस बार का बजट काफी अच्छा है. पिछले बार की तुलना में 200 करोड़ से अधिक की राशि बढ़ाई गई है. सभी पार्षदों ने खुशी-खुशी इस बजट को पास किया है. इस बार बजट में सभी पार्षदों को 17000 का मोबाइल दिया गया है. जो योजनाएं हैं उन सभी में कितने खर्च किए जाने हैं इसे अच्छे तरीके से बजट में बताया गया है. बजट में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखा गया है. वहीं, निगम की बैठक में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद परिजनों को मुआवजे देने का भी मांग पार्षदों ने उठाया, जिसके बाद महापौर सीता साहू ने इस पर कहा कि बजट में यह पास हो गया है कि अगर ऐसी कोई घटना घटती है, तो मृत कर्मी के परिजनों को 10,00000 दिए जाएंगे. जिसमें 500000 सरकार से और 500000 नगर निगम की ओर से दिए जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.