पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने 17 डीएसपी की पदस्थापना की है. पुलिस मुख्यालय ने ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में इनकी पदस्थापना की है. जहां पर अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र है. पुलिस मुख्यालय ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र में डीएसपी सुनील कुमार शर्मा और अतनु दत्ता को प्रतिनियुक्ति किया है. बता दें कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली अनंत सिंह राजद के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. मोकामा टाल में बाहुबलियों का आतंक रहा है. जिस वजह से चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष करवाने के लिए डीएसपी की तैनाती की गई है.
भारी पुलिस बल की तैनाती
चुनाव के पहले चरण के कुल 71 विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान होगा. लिहाजा 26 अक्टूबर संध्या 6 बजे से चुनाव प्रचार प्रसार का कार्यक्रम थम गया. डीएसपी अशोक कुमार सिंह की पहले चरण में बेलागंज और दूसरे चरण में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी लगी है. वसी अहमद को पहले चरण में सूर्यगढ़ा और दूसरे चरण में कुचायकोट में ड्यूटी लगा है. अशोक कुमार गुप्ता को पहले चरण में बड़हरा और दूसरे चरण में जीरादेई में ड्यूटी लगाई गई है. मनोज कुमार को पहले चरण में वारसलीगंज और दूसरे चरण में रघुनाथपुर में ड्यूटी लगाई गई है और तनु दत्ता को पहले चरण में मोकामा और दूसरे चरण में लालगंज में ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार इन सभी डीएसपी को पहले भी चुनाव करवाने का अनुभव है. जिस वजह से उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है.
17 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इन विधानसभा क्षेत्रों में पहले, दूसरे और तीसरे चरण संवेदनशील हैं. जिस वजह से विशेष तौर पर 17 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन सभी 17 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति पहले दूसरे और तीसरे चरण में बारी-बारी से चुनाव कराने का जिम्मेदारी सौंपा गया है. इमरान परवेज को संदेश और बनियापुर में ड्यूटी लगाई गई है. संतोष कुमार को पहले चरण में बरहमपुर और दूसरे चरण मटिहानी मैं ड्यूटी लगाई गई है. फैज अहमद खान को रामगढ़ और ढाका में ड्यूटी लगाई गई है. इंदु शेखर सिंह को पहले चरण में नवादा और दूसरे चरण में महनार में ड्यूटी लगाई गई है. मुरली मनोहर मांझी को पहले चरण में चैनपुर और तीसरे चरण में सुरसंड में ड्यूटी लगाई गई है. मदन कुमार आनंद को पहले चरण में गोह तीसरे चरण में मधेपुरा में ड्यूटी लगाई गई है.