ETV Bharat / state

Patna NIT Placement : 85 छात्रों को मिले 110 जॉब ऑफर, Google.. Amazon ने दिया सबसे ज्यादा पैकेज - Patna NIT Placement

बिहार में पटना एनआईटी के छात्रों ने लगातार चौथी बार शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के आंकड़े को छुआ है. ऐसे में यहां 159 स्टूडेंट्स को कुल 197 ऑफर दिए गए हैं. इनमें 85 ऐसे छात्र थे जिनको 110 जॉब ऑफर की गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:53 PM IST

पटना : वैश्विक स्तर पर रोजगार संकट का असर दिख रहा है. कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में अपनी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के आंकड़े को लगातार चौथी बार भी पार किया है. हालांकि, वैश्विक असर के कारण वर्ष 2021-22 के 123 प्रतिशत प्लेसमेंट से इस वर्ष 13 प्रतिशत कम रहा. इस वर्ष सबसे अधिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट रहा.

ये भी पढ़ें- NIT Patna की छात्रा को Google ने किया ऑफर, सालाना इतनी मिलेगी सैलरी


159 छात्रों को 197 ऑफर मिले : एनआईटी पटना के प्लेसमेंट व प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर शैलेश पांडे ने बताया कि विभाग के 85 विद्यार्थियों को 110 ऑफर मिले. इनमें कई विद्यार्थियों को कई कंपनियों के ऑफर मिले. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग दूसरे नंबर पर रहा. विभाग के 159 विद्यार्थियों को 197 ऑफर मिले. सबसे अधिकतम पैकेज इस वर्ष 52 लाख रुपये का रहा. यह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थी को मिले. उसे फाइनेंसियल तकनीक वाली कंपनी क्रेड की ओर से यह ऑफर दिया गया.

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने किए पैकज ऑफर : गूगल इंडिया की ओर से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 48 लाख का पैकेज, एमेजन इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स के एक विद्यार्थी को 45 लाख का पैकेज दिया है. इनट्यूट की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन तथा इलेक्ट्राॅनिक्स के एक विद्यार्थी को 39 लाख के पैकेज ऑफर हुए. एटलैशियन ने कंप्यूटर साइंस के दो, इलेक्ट्रॉनिक्स के दो तथा इलेक्ट्रिकल के एक विद्यार्थियों को 38 लाख रुपये के पैकेज दिए हैं.

पटना एनआईटी में प्लेसमेंट : संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि वैश्विक मंदी के बीच बेहतर प्लेसमेंट होना बड़ी बात है. हमारे बच्चे लगातार बेहतर कर अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे हैं. यह दिनोंदिन बढ़ता ही रहेगा. सरकारी कंपनियां भी अब रोजगार देने के लिए संस्थान आ रही हैं. डिलाइड कंपनी की ओर से सबसे अधिक 45 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया. इसमें सभी ब्रांच के विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

''सत्र 2022-23 के लिए कैंपस चयन में बीपीसीएल, एचपीसीएल, ईआइएल, भेल, डी-डॉट, सी-डैक सहित एक दर्जन सरकारी कंपनियों के अतिरिक्त, गूगल, एमेजन, इनट्यूट, क्रेडाइ, ICICI, फेडरल बैंक, मर्सडीज, मारूति, अशोक लिलेन, सुजुकी मोटर्स सहित 112 विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. इस वर्ष प्लेसमेंट में 13.50 लाख रुपये का औसत पैकेज रहा.'' - डॉ. शैलेश एम पांडेय, प्लेसमेंट व प्रशिक्षण प्रभारी, NIT पटना

पटना : वैश्विक स्तर पर रोजगार संकट का असर दिख रहा है. कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में अपनी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के आंकड़े को लगातार चौथी बार भी पार किया है. हालांकि, वैश्विक असर के कारण वर्ष 2021-22 के 123 प्रतिशत प्लेसमेंट से इस वर्ष 13 प्रतिशत कम रहा. इस वर्ष सबसे अधिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट रहा.

ये भी पढ़ें- NIT Patna की छात्रा को Google ने किया ऑफर, सालाना इतनी मिलेगी सैलरी


159 छात्रों को 197 ऑफर मिले : एनआईटी पटना के प्लेसमेंट व प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर शैलेश पांडे ने बताया कि विभाग के 85 विद्यार्थियों को 110 ऑफर मिले. इनमें कई विद्यार्थियों को कई कंपनियों के ऑफर मिले. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग दूसरे नंबर पर रहा. विभाग के 159 विद्यार्थियों को 197 ऑफर मिले. सबसे अधिकतम पैकेज इस वर्ष 52 लाख रुपये का रहा. यह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थी को मिले. उसे फाइनेंसियल तकनीक वाली कंपनी क्रेड की ओर से यह ऑफर दिया गया.

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने किए पैकज ऑफर : गूगल इंडिया की ओर से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र को 48 लाख का पैकेज, एमेजन इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स के एक विद्यार्थी को 45 लाख का पैकेज दिया है. इनट्यूट की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन तथा इलेक्ट्राॅनिक्स के एक विद्यार्थी को 39 लाख के पैकेज ऑफर हुए. एटलैशियन ने कंप्यूटर साइंस के दो, इलेक्ट्रॉनिक्स के दो तथा इलेक्ट्रिकल के एक विद्यार्थियों को 38 लाख रुपये के पैकेज दिए हैं.

पटना एनआईटी में प्लेसमेंट : संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि वैश्विक मंदी के बीच बेहतर प्लेसमेंट होना बड़ी बात है. हमारे बच्चे लगातार बेहतर कर अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे हैं. यह दिनोंदिन बढ़ता ही रहेगा. सरकारी कंपनियां भी अब रोजगार देने के लिए संस्थान आ रही हैं. डिलाइड कंपनी की ओर से सबसे अधिक 45 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया. इसमें सभी ब्रांच के विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

''सत्र 2022-23 के लिए कैंपस चयन में बीपीसीएल, एचपीसीएल, ईआइएल, भेल, डी-डॉट, सी-डैक सहित एक दर्जन सरकारी कंपनियों के अतिरिक्त, गूगल, एमेजन, इनट्यूट, क्रेडाइ, ICICI, फेडरल बैंक, मर्सडीज, मारूति, अशोक लिलेन, सुजुकी मोटर्स सहित 112 विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. इस वर्ष प्लेसमेंट में 13.50 लाख रुपये का औसत पैकेज रहा.'' - डॉ. शैलेश एम पांडेय, प्लेसमेंट व प्रशिक्षण प्रभारी, NIT पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.