पटनाः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी से सटे दानापुर में कोरोना मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई है. जिसे देखते हुए इलाके की जगहों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इलाके में 157 मामले
दानापुर इलाके में अभी तक कुल 157 मरीज सामने आए हैं. जिले देखते हुए गोला रोड और लेखा नगर समेत कई इलाकों को सील कर दिया गया है. गोला रोड और आरपीएस मोड़ को बफर जोन बनाया गया है. वहीं, दानापुर के 57 इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सब्जी मंडी और फल मंडी को भी सील कर दिया गया है.
लोगों से मास्क लगाने की अपील
बता दें कि पटना सहित पूरे में बिहार में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.