पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के परेव में सोन नदी के अरार पर एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना उस वक्त की है, जब किशोर जानवरों को नहलाने गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रविवार की शाम पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के परेव 15 वर्षीय चिंटू कुमार सोन नदी में अपने जानवरों को नहलाने गया था. इस दौरान वो नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों कड़ी मशक्कत के बाद चिंटू के शव को खोज निकाला.
परिजनों में मातम
वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. तीन भाई बहन में सबसे छोटा चिंटू था. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ,सीओ विजय कुमार सिंह मौके पर जा पहुचे. सभी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता प्रदान करने की आश्वासन दिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेज दिया है.