पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े पेट्रोलपंप कर्मी को बदमाशों ने लूट लिया, बदमाशों ने कर्मी के बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट (15 lakh rupees Loot in Patna ) लिया और फरार हो गए. बेखौफ बदमाशों ने रूपसपुर थाने के ठीक सामने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित पेट्रोलपंप कर्मी ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर बदमाश आरपीएस की तरफ भाग गए. इस दौरान इलाके में अफरा तफरी मची रही. पीड़ित ने वारदात की सूचना रूपसपुर थाने को दी.
ये भी पढ़ें-आईं थीं मोबाइल छिनतई की रिपोर्ट लिखाने.. थाने में ही महिला दारोगा को चप्पल से पीटा
मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप के मैनेजर मधुसुदन ने बताया कि पटना में पेट्रोल पंप से दो बाइक पर 4 लोग निकले थे. पेट्रोल पंप कर्मी 15 लाख रुपये कैश जमा कराने जा रहा था तभी सगुना मोड़ स्थित स्टेट बैंक में जाने के दौरान कार शो रूम के पास से हेलमेट लगाए बाइकसवारों ने रुपयों से भरा बैक छीन लिया और फरार हो गए. ये पूरी वारदात रूपसपुर थाना के सामने ही हुई.
पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि कैश रविवार को छोड़ हर दिन का कैश जमा होता है. ये दो दिन रकम को बैंक में जमा कराने के लिए भेजा गया था, तभी पहले से इंताजर कर रहे बदमाशों ने बैंक पहुंचने से पहले ही छीन लिया. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.