पटनाः फुलवारीशरीफ के नौबतपुर रोड (Naubatpur Road) में लगभग 15 लाख की लूट हुई है. तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) के पिकअप सेंटर पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः लखीसराय में दिनदहाड़े लूट, 9 लाख 75 हजार रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार
राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने नेशनल हाईवे नेट पर फ्लिपकार्ट के सेंटर को निशाना बनाया है. हथियार के बल पर बदमाश 14 लाख 55 हजार रुपये की राशि लूट कर फरार हो गए. वारदात बुधवार की रात की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात फुलवारीशरीफ के एम्स नौबतपुर मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट पीकअप सेंटर(वेयर हाउस) के नजदीक तीन हथियारबंद अपराधी गेट के नजदीक पहुंचे और गेट खुलवाने लगे. उस वक्त पिकअप सेंटर में कैशियर कृष्णा कुमार, दो गार्ड भावेश चौधरी, पवन कुमार और दो स्टाफ मौजूद थे. गेट खुलते ही तीनों अपराधी हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया. पिस्टल के बल पर सभी को बंधक बनाकर लूट पाट शुरू कर दी. तकरीबन 15 लाख की लूट करके बदमाश फरार हो गए.
गुरुवार को मौका पर सिटी एसपी पश्चिमी एएसपी फुलवारी और थानेदार समेत दल बल के साथ पुलिस फोर्स पहुंची और तहकीकात में जुट गई. थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सभी अपराधी के हाथ में छोटा हथियार था. घटना के बाद तीनों अपराधी तेज गति में पैदल ही भाग गए. पुलिस इस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है. पुलिस इस बात का भी जांच कर रही है कि रोजाना का पैसा बैंक में जमा हो जाता था तो किन परिस्थितियों में 3 दिनों से राशि बैंक में जमा नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ेंः हथियार के नोक पर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 85 हजार की लूट
बता दें कि जिस इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, वहीं पास में ही पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद का आवास भी है. कम आबादी और हाईवे पर सुनसान इलाका होने के चलते पहले भी यहां लूटपाट की वारदात हो चुकी है.