पटना: आज से यानी की 14 दिसंबर से खरमास लगने से सर्राफा बाजार में सन्नाटा देखने को मिलेगा. खरमास के पहले यानी कि 12 दिसंबर तक सर्राफा बाजार में सोना-चांदी (Gold And Silver Rate In Bihar) से निर्मित आभूषणों की खरीदारी जमकर होती रही. वहीं, अब खरमास के सीजन में कोई भी नया कार्य नहीं करना होता है. यहां तक की हिंदू धर्म के मानने वाले लोग कोई भी शुभ कार्य खरमास में नहीं करते हैं. शादी विवाह का सीजन खत्म होते ही सर्राफा बाजार फीका पड़ने लगा है.
इसे भी पढ़ें: 12th December Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट
आज पटना में सोने की कीमत (Gold Price In Patna) प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट 49550 है. 22 कैरेट सोना 46400 है. 22 कैरेट सोना और 24 कैरेट सोने में लगभग 3150 का अंतर देखने को मिला है. वहीं चांदी (Silver Price In Patna) ₹64200 प्रति किलो है. हालांकि अब खरमास महीना लगने से सोने और चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 11th December Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट
सोना चांदी का रेट प्रतिदिन तय होता है. लोग होल मार्क गहनों की खरीदारी इन दिनों ज्यादा कर रहे हैं. जानकारों की माने तो शादी विवाह में सोने के बिना कोई शादी संपन्न नहीं होता है और इसी का नतीजा है कि शादी-विवाह के सीजन में सर्राफा बाजार पूरी तरह से गुलजार दिखा. विवाह सीजन होने के कारण पटना में सोने की मांग काफी देखी गई. सोने से निर्मित ज्वेलरी को ग्राहक खरीदारी करने के लिए सर्राफा बाजारों में पहुंच रहे थे और नए नए मॉडल भी इस बार व्यवसायियों के द्वारा बनवाया गया है, जिसको लोग खूब पसंद किए.
इस वर्ष के लगन में सबसे ज्यादा सोने का हार, मंगलसूत्र, रिंग, सीकरी इन सब आइटमओं का डिमांड देखा गया. चांदी में पाजेब, कमर्धनि, बिछिया की मांग बढ़ी हुई थी. विवाह सीजन में चांदी के गहनों की खरीदारी खूब हुई. सोने चांदी खरीदने से पहले लोग तरह-तरह के डिजाइन को सेलेक्ट करते देखे गए और लोग हॉलमार्क के तरफ ज्यादा रुझान दिखा. शुद्धता को लेकर के सर्राफा बाजार में लोग पूरी तरह से जांच पड़ताल करके खरीदारी करते नजर आए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP