पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. पटना रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक 80 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कहा जा रहा है कि अगर सभी यात्रियों की जांच की गई तो ज्यादातर लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे. क्योंकि महाराष्ट्र से आने वाले अधिकांश यात्रियों की जांच वहां के रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही है. सरकार की जिम्मेदारी है कि उन लोगों को जांच करवाने के बाद ही उनको घर भेजा जाए. जिससे संक्रमित का पता लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें...काहे खर्च किए थे 800 करोड़, जब बोर्ड पर लिखना था 'यहां बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है'
शुक्रवार के दिन 196 यात्रियों की जांच की गई थी जिसमें 11 संक्रमित पाए गए थे. शनिवार के दिन 269 जांच में 18 संक्रमित पाए गए. अगर प्रतिदिन की आंकड़ों की बात करें पटना जंक्शन पर 200 से लेकर 300 तक आकड़ें पर सिमट जाती है.
ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, संक्रमण फैलने का खतरा
कोविड टेस्ट कराने से बच रहे लोग
रेलवे स्टेशन के एक मात्र गेट पर कोरोना की जांच की जा रही है और ऊपर से समस्या यह भी है कि ज्यादातर यात्री कोरोना टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं. स्थिति यह है कि जिस गेट पर जांच की व्यवस्था नहीं है उसी गेट से यात्री निकल जा रहे हैं. जांच की खानापूर्ति के लिए रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास में काउंटर बनाया गया है. कई ऐसे यात्री भी देखने को मिल रहे हैं जो टेस्ट के डर से भाग रहे हैं.