मसौढ़ीः मसौढ़ी में सोमवार को हुए कोविड जांच में 13 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें मसौढ़ी प्रखंड में कुल चार, धनरूआ प्रखंड में 6, पुनपुन प्रखंड में 3 नए संक्रमित मरीज मिले. मसौढ़ी के जिला पार्षद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार: अभी लॉकडाउन लगा तो हर दिन 310 करोड़ का नुकसान तय, उद्योग जगत भी सहमा
नाइट कर्फ्यू है जारी
अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 54 नए संक्रमित मरीजों की संख्या हुई है. जिसमें मसौढ़ी 22, धनरूआ 21 वही पुनपुन में 11 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 28 माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोविड गाइडलाइंस के तहत नाइट कर्फ्यू जारी है. शाम 7:00 बजे से सभी पदाधिकारी दुकानों को बंद करवाने के लिए सड़क पर उतर जाते हैं.
बाजार को करवाते हैं बंद
अधिकारियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं मसौढ़ी थाना, धनरूआ थाना, पुनपुन थाना समेत अनुमंडल के सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी बाजारों को बंद करवा रहे हैं.