पटना: बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र के बागलोदन गली में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.
विदेशी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, चौक थाना और कंकड़बाग की पुलिस ने 2019 में शराब तस्कर और हत्या के आरोपित जयकांत के घर से 177 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया था. इसी दौरान न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी के समक्ष जयकांत के घर को शील किया गया था. लेकिन शराब तस्करों ने उस घर को ही अपना ठिकाना बना लिया.
ये भी पढ़ें- संतरों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही 1145 लीटर विदेशी शराब जब्त
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जयकांत के घर में शराब छिपाकर रखी गई है. इसके बाद पुलिस ने दंडाधिकारी के सहयोग से ताला तोड़कर 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर लिया. पुलिस मकान को शील कर जांच में जुट गई है.