पटना: राजधानी पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ ब्लॉक (Phulwari Sharif Block) के पास करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अनीसाबाद-खगौल मुख्य मार्ग पर जामकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. बाद में समझाने बुझाने और मुआवजा के आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया.
ये भी पढ़ें:छपरा में करंट लगने से एक बच्चे और एक महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर में बारह वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुमताज की मां मुख्य रूप से अररिया की रहने वाली है. पति के छोड़ देने के बाद से वह फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रही है. सोमवार को मुमताज ब्लॉक के नजदीक एक चाय दुकान से चाय लेकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में प्रखंड परिसर में लगे एक ट्रक जिसमें पहले से बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था उसकी चपेट में आ गया.
करंट की चपेट में आने से मुमताज बुरी तरह से झुलस गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को बचाने का प्रयास किया. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और लाइन को डिस्कनेक्ट करने का आग्रह किया. सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मियों ने आनन-फानन में लाइन काटा लेकिन तब तक मुमताज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
ब्लॉक के सामने रहने वाले अखिलेश सिंह ने बताया कि चार दिन पहले एक ट्रक से माल उतारने के बाद पोल में सट जाने से बिजली का तार टूट कर ट्रक पर गिर गया था. जिसके कारण ट्रक में करंट आ गया थी. बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते आज करंट लगने से बच्चे की मौत हो गयी.
वहीं इस घटना के संबंध में फुलवारी थानाध्यक्ष राफिकुल रहमान ने बताया कि बिजली के पोल में ट्रक सटने से उसमें करंट आ गया था. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिये सड़क जाम किया था लेकिन फिलहाल जाम हटा लिया गया है.
ये भी पढ़ें:...सूझ-बूझ से मवेशियों की बचाया जान, फिर एक गलती से युवक की तड़प-तड़पकर हुई मौत