पटना: पटना एम्स में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है. जबकि 11नए पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 248 कोरोना मरीज अभी इलाजरत है. एम्स में पटना, समस्तीपुर, मधुबनी,सारण समेत 11 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें...देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव
'बोरिंग रोड की 58 वर्षीय चांदनी कुमारी, समस्तीपुर के 55 वर्षीय कैलाश प्रसाद कुवंर, रूकनपुरा के 87 वर्षीय कामेश चंद्रा, संपतचक के 56 वर्षीय शिवराज सिंहा, कंकडबाग की 26 वर्षीय रजनी कुमारी, मधुबनी की 62 वर्षीय कला देवी, पत्रकारनगर के 80 वर्षीय महेन्द्र नारायण लव, दानापुर के 68 वर्षीय गोबिंद भीमशरिया, लोहिया नगर के 44 वर्षीय परितोश कुमार, फुलवारीशरीफ के 82 वर्षीय एम एस आलम जबकि सारण के 62 वर्षीय बलराम सिंह की मौत कोरोना से हो गयी है'- डॉ संजीव कुमार, एम्स कोरोना नोडल आफिसर
ये भी पढ़ें...फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन
वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 8 लोगों समेत सिवान, नवादा, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.