ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन - Special train operation

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने नई दिल्ली आनंद विहारटर्मिनल हैदराबाद और सूरत सहित अन्य स्टेशनों से खुलकर 22 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की बात कही है. इनमें से कई ट्रेनों की शुरुआत हो गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:34 PM IST

पटनाः होली में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल में 22 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. यात्रियों की सुविधा और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हैदराबाद और सूरत सहित अन्य स्टेशनों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के पटना, बरौनी और गया सहित अन्य स्टेशनों के लिए कुल 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ेंः जोगीरा सारा रा रा...: वीडियो में देखें लोगों पर कैसे चढ़ने लगी है होली की खुमारी

07039 गाड़ी संख्या 31 मार्च को रक्सौल से 3:25 बजे प्रस्थान कर वाया समस्तीपुर, बरौनी, जसीडीह और धनबाद, हैदराबाद तक जाएगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने नई दिल्ली आनंद विहारटर्मिनल हैदराबाद और सूरत सहित अन्य स्टेशनों से खुलकर 22 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की बात कही है. इनमें से कई ट्रेनों की शुरुआत हो गई है.

देखें वीडियो
  • 07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल का 24 मार्च से हो रहा है परिचालन.
  • 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल का 26 मार्च से होगा परिचालन. यह ट्रेन वाया हाजीपुर और छपरा चलेगी.
  • 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल का 28 मार्च शुरू होगा परिचालन.
  • 04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 26 मार्च से शुरू होगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, छपरा, खगड़िया और बरौनी चलेगी.
  • 04222 लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
  • 04021 कोलकाता-लखनऊ स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी. यह ट्रन वाया सासाराम, कोडरमा और गया चलेगी.
  • 04049 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च शुरू होगा.
  • 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 31 मार्च को किया जाएगा.
  • 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल का परिचालन 26 से 29 मार्च को किया जाएगा.
  • 04411 गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 से 30 मार्च को किया जाएगा.
  • 04046 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 26 और 28 मार्च को डीडीयू बक्सर, आरा और दानापुर के रास्ते चलेगी.
  • 04045 पटना आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 27 और 29 मार्च को बक्सर, आरा और दानापुर के रास्ते चलेगी.
  • 04035 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 से 31 मार्च तक किया जाएगा.
  • 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली ट्रेन 19 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी.
  • 07035 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 27 मार्च को डीडीयू दानापुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 07036 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च को किया जाएगा.
  • 07037 सिकंदराबाद-समस्तीपुर होली स्पेशल 26 मार्च को धनबाद, जसीडीह, झाझा और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 07038 समस्तीपुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल 1 अप्रैल को धनबाद, जसीडीह, झाझा और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, छपरा, खगड़िया और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 04049 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 30 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, खगड़िया, बरौनी और छपरा के रास्ते चलेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल लगातार ट्रेनों की की संख्या बढ़ा रही है. जिससे दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटने वाले लोगों को सुविधा होगी.

पटनाः होली में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल में 22 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. यात्रियों की सुविधा और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हैदराबाद और सूरत सहित अन्य स्टेशनों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के पटना, बरौनी और गया सहित अन्य स्टेशनों के लिए कुल 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ेंः जोगीरा सारा रा रा...: वीडियो में देखें लोगों पर कैसे चढ़ने लगी है होली की खुमारी

07039 गाड़ी संख्या 31 मार्च को रक्सौल से 3:25 बजे प्रस्थान कर वाया समस्तीपुर, बरौनी, जसीडीह और धनबाद, हैदराबाद तक जाएगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने नई दिल्ली आनंद विहारटर्मिनल हैदराबाद और सूरत सहित अन्य स्टेशनों से खुलकर 22 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की बात कही है. इनमें से कई ट्रेनों की शुरुआत हो गई है.

देखें वीडियो
  • 07040 हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल का 24 मार्च से हो रहा है परिचालन.
  • 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल का 26 मार्च से होगा परिचालन. यह ट्रेन वाया हाजीपुर और छपरा चलेगी.
  • 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल का 28 मार्च शुरू होगा परिचालन.
  • 04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 26 मार्च से शुरू होगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, छपरा, खगड़िया और बरौनी चलेगी.
  • 04222 लखनऊ-कोलकाता होली स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
  • 04021 कोलकाता-लखनऊ स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी. यह ट्रन वाया सासाराम, कोडरमा और गया चलेगी.
  • 04049 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च शुरू होगा.
  • 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 31 मार्च को किया जाएगा.
  • 04412 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल का परिचालन 26 से 29 मार्च को किया जाएगा.
  • 04411 गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 से 30 मार्च को किया जाएगा.
  • 04046 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 26 और 28 मार्च को डीडीयू बक्सर, आरा और दानापुर के रास्ते चलेगी.
  • 04045 पटना आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 27 और 29 मार्च को बक्सर, आरा और दानापुर के रास्ते चलेगी.
  • 04035 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 से 31 मार्च तक किया जाएगा.
  • 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली ट्रेन 19 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी.
  • 07035 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल 27 मार्च को डीडीयू दानापुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 07036 दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मार्च को किया जाएगा.
  • 07037 सिकंदराबाद-समस्तीपुर होली स्पेशल 26 मार्च को धनबाद, जसीडीह, झाझा और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 07038 समस्तीपुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल 1 अप्रैल को धनबाद, जसीडीह, झाझा और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, छपरा, खगड़िया और बरौनी के रास्ते चलेगी.
  • 04049 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 30 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन वाया हाजीपुर, खगड़िया, बरौनी और छपरा के रास्ते चलेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल लगातार ट्रेनों की की संख्या बढ़ा रही है. जिससे दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटने वाले लोगों को सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.