ETV Bharat / state

Bihar Sports News : बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, दुर्गा पूजा पर 100 खिलाड़ी बनेंगे DSP और इंस्पेक्टर - ETV Bharat News

बिहार के खिलाड़ियों को नौकरी की सौगात इस दुर्गा पूजा दी जाएगी. एक साथ 100 खिलाड़ी डीएसपी और इंस्पेक्टर बनेंगे. यह जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने दी. पढ़ें पूरी खबर

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण
खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 5:46 PM IST

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण का बयान

पटना : बिहार में 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा से ठीक पहले बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. बिहार के 100 खिलाड़ी एक साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर के बनेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का स्लोगन है, दिल से खेलो, मिलकर जीतो और इसी के तहत बिहार के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Sports: बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 22 जून तक इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत मिल रही नौकरी :बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. खेल डीजी ने कहा कि मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत जो पोर्टल लांच किया गया था. उस पर बिहार के 381 खिलाड़ियों ने अप्लाई किया है. पोर्टल पर जिन खिलाड़ियों ने अप्लाई किया था, उनका वेरिफिकेशन करके 100 से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. कल गुरुवार 14 सितंबर को एक बैठक करके मेरिट लिस्ट तैयार कर लिया गया है.

"निश्चित तौर पर दुर्गा पूजा से पहले 100 खिलाड़ियों को नौकरी मिल जाएगी. जिन खिलाड़ी को नौकरी दी जा रही है. उसमें कुछ खिलाड़ी 4200 ग्रेड पे हैं. एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स में जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण या रजत प्राप्त किया है. वह खिलाड़ी 4200 ग्रेड पे नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. कुछ खिलाड़ी 1900 ग्रेड पे हैं. 1900 ग्रेड पे वैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल गेम्स या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किया है".- रविंद्र शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

100 खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी : खेल डीजी ने यह भी कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कई कदम उठाया है. नई खेल नियमावली 2023 के तहत मेडल लाओ नौकरी पाओ स्लोगन के तर्ज पर बहुत कम समय में बिहार के 100 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. यह बिहार की बड़ी उपलब्धि है. बिहार के खिलाड़ी जब मेडल प्राप्त कर आते हैं तो निश्चित तौर पर 3 से 4 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया करके नौकरी देने की संभावना है.

अगले साल फिर खुलेगा पोर्टल : रविंद्र शंकरण ने कहा कि यह कदम अब रुकने वाला नहीं है, बल्कि अगले साल जनवरी माह में फिर से पोर्टल को खोलेंगे. ताकि बिहार के खिलाड़ी जिन्होंने इस साल मेडल प्राप्त किया है वह अप्लाई कर सके और मार्च अप्रैल महीने तक उनको भी सीधे नौकरी दी जा सके. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले बड़ा आयोजन करके 100 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कला संस्कृति युवा मंत्री, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी तमाम लोग शामिल होंगे.

नीडजैम प्रतियोगिता में सीएम ने की थी घोषण : बता दें कि पटना में नीडजैम प्रतियोगिता हुई थी. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री ने शामिल होकर मंच से बड़ा ऐलान किया था. बिहार के खिलाड़ी मेडल लाओ और नौकरी पाओ वह भी ए ग्रेड में. उसी के तहत बिहार के खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद खेल प्राधिकरण की तरफ से यह पहल की गई और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. अब खिलाड़ियों को डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसडीएम का नियुक्ति पत्र मिलेगा.

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण का बयान

पटना : बिहार में 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा से ठीक पहले बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. बिहार के 100 खिलाड़ी एक साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर के बनेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का स्लोगन है, दिल से खेलो, मिलकर जीतो और इसी के तहत बिहार के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Sports: बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 22 जून तक इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत मिल रही नौकरी :बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. खेल डीजी ने कहा कि मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत जो पोर्टल लांच किया गया था. उस पर बिहार के 381 खिलाड़ियों ने अप्लाई किया है. पोर्टल पर जिन खिलाड़ियों ने अप्लाई किया था, उनका वेरिफिकेशन करके 100 से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. कल गुरुवार 14 सितंबर को एक बैठक करके मेरिट लिस्ट तैयार कर लिया गया है.

"निश्चित तौर पर दुर्गा पूजा से पहले 100 खिलाड़ियों को नौकरी मिल जाएगी. जिन खिलाड़ी को नौकरी दी जा रही है. उसमें कुछ खिलाड़ी 4200 ग्रेड पे हैं. एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स में जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण या रजत प्राप्त किया है. वह खिलाड़ी 4200 ग्रेड पे नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे. कुछ खिलाड़ी 1900 ग्रेड पे हैं. 1900 ग्रेड पे वैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल गेम्स या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किया है".- रविंद्र शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

100 खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी : खेल डीजी ने यह भी कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए कई कदम उठाया है. नई खेल नियमावली 2023 के तहत मेडल लाओ नौकरी पाओ स्लोगन के तर्ज पर बहुत कम समय में बिहार के 100 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. यह बिहार की बड़ी उपलब्धि है. बिहार के खिलाड़ी जब मेडल प्राप्त कर आते हैं तो निश्चित तौर पर 3 से 4 महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया करके नौकरी देने की संभावना है.

अगले साल फिर खुलेगा पोर्टल : रविंद्र शंकरण ने कहा कि यह कदम अब रुकने वाला नहीं है, बल्कि अगले साल जनवरी माह में फिर से पोर्टल को खोलेंगे. ताकि बिहार के खिलाड़ी जिन्होंने इस साल मेडल प्राप्त किया है वह अप्लाई कर सके और मार्च अप्रैल महीने तक उनको भी सीधे नौकरी दी जा सके. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले बड़ा आयोजन करके 100 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कला संस्कृति युवा मंत्री, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी तमाम लोग शामिल होंगे.

नीडजैम प्रतियोगिता में सीएम ने की थी घोषण : बता दें कि पटना में नीडजैम प्रतियोगिता हुई थी. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री ने शामिल होकर मंच से बड़ा ऐलान किया था. बिहार के खिलाड़ी मेडल लाओ और नौकरी पाओ वह भी ए ग्रेड में. उसी के तहत बिहार के खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद खेल प्राधिकरण की तरफ से यह पहल की गई और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. अब खिलाड़ियों को डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसडीएम का नियुक्ति पत्र मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.