पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बेरोजगारी पोर्टल बनाया गया था. जिस पर अभी तक 9 लाख 47 हजार 334 बेरोजगार युवाओं ने बायोडाटा के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
साथ ही मिस कॉल की ओर से 13 लाख 11 हजार 626 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. कुल मिलाकर 22 लाख 58 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के रोजगार और पलायन की चिंता नहीं की. यही कारण है कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है और युवा परेशान है.
तेजस्वी ने वर्तमान सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य का 60 प्रतिशत आबादी युवाओं का है और 46 प्रतिशत से ज्यादा बेरोजगारी है. आप इसी से अनुमान लगाइए की क्या हालत है, जबकि राज्य में 10 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी का पद रिक्त है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि सरकारी पद क्यों रिक्त है.
पहली कैबिनेट में देंगे 10 लाख नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहला काम यही होगा कि बेरोजगार को रोजगार मिले. पलायन कैसे रुके इस पर हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अगर बनती है, तो पहले कैबिनेट में ही 10 लाख वेकैंसी निकाल नौकरी देने का काम करेंगे. निश्चित तौर पर ये नौकरी सरकारी होगा और स्थायी पद होगा.