ETV Bharat / state

Nawada News: भीड़ में साली समझकर किसी और का पकड़ा हाथ, ग्रामीणों ने युवक की कर दी कुटाई - Fight During Idol Immersion in Nawada

बिहार के नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट (Fight During Idol Immersion in Nawada) का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने अपने ससुराल में एक युवती को अपनी साली समझकर उसका हाथ पकड़ लिया और डांस करने की कोशिश करने लगा. इस बात ग्रमीणों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में जीजा की पिटाई
नवादा में जीजा की पिटाई
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:23 PM IST

नवादा: किसी और को अपनी साली समझकर हाथ पकड़ने वाले शख्स की हरकत ने नवादा में बवाल करा दिया. बेलदरिया गांव में दिलफेंक जीजा की करतूत देखने के बाद दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान गांव के ही एक दामाद ने साली समझकर एक लड़की का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती डांस कराने की कोशिश करने लगा. उसी दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-'घर पर कोई नहीं है..' कहकर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, परिजनों ने कमरे में बंदकर पीटा

युवती से डांस करवाना जीजा को पड़ा महंगा: मिली जानकारी के अनुसार युवती पक्ष के तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती गांव के एक युवक के द्वारा डांस कराने की कोशिश की गई. मना करने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के 4 लोगों के साथ मारपीट की गई है. युवक के ससुर ने बताया कि मेरा दामाद 3 दिन पहले ही गांव आया था और सरस्वती पूजा के दौरान डांस कर रहा था. उसी दौरान मारपीट की गई है. मेरे दामाद ने घर के पास की ही एक लड़की को साली के तौर पर मजाक करते हुए हाथ पकड़ के डांस करवाने की कोशिश की थी. उसी दौरान वहां बवाल हो गया और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

"मेरी भतीजी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती गांव के एक युवक के द्वारा डांस कराने की कोशिश की गई. मना करने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है." - युवती के चाचा

"मेरा दामाद 3 दिन पहले ही गांव आया था और सरस्वती पूजा के दौरान डांस कर रहा था. उसी दौरान मारपीट की गई है. मेरे दामाद ने घर के पास की ही एक लड़की को साली के तौर पर मजाक करते हुए हाथ पकड़ के डांस करवाने की कोशिश की थी. उसी दौरान वहां बवाल हो गया और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया."- युवक का ससुर

थाने में मामला दर्ज: बता दें कि दोनों पक्ष की ओर से जमकर हुई मारपीट में लाठी डंडा चलाया गया है. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गांव का दामाद डांस कर रहा था. उसी दौरान अपने दरवाजा पर एक लड़की खड़ी थी, तभी युवक ने लड़की का हाथ पकड़कर उसे डांस करवाने की कोशिश की. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों पक्ष की ओर से नगर थाना में आवेदन दे दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

नवादा: किसी और को अपनी साली समझकर हाथ पकड़ने वाले शख्स की हरकत ने नवादा में बवाल करा दिया. बेलदरिया गांव में दिलफेंक जीजा की करतूत देखने के बाद दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान गांव के ही एक दामाद ने साली समझकर एक लड़की का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती डांस कराने की कोशिश करने लगा. उसी दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-'घर पर कोई नहीं है..' कहकर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, परिजनों ने कमरे में बंदकर पीटा

युवती से डांस करवाना जीजा को पड़ा महंगा: मिली जानकारी के अनुसार युवती पक्ष के तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती गांव के एक युवक के द्वारा डांस कराने की कोशिश की गई. मना करने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के 4 लोगों के साथ मारपीट की गई है. युवक के ससुर ने बताया कि मेरा दामाद 3 दिन पहले ही गांव आया था और सरस्वती पूजा के दौरान डांस कर रहा था. उसी दौरान मारपीट की गई है. मेरे दामाद ने घर के पास की ही एक लड़की को साली के तौर पर मजाक करते हुए हाथ पकड़ के डांस करवाने की कोशिश की थी. उसी दौरान वहां बवाल हो गया और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

"मेरी भतीजी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती गांव के एक युवक के द्वारा डांस कराने की कोशिश की गई. मना करने के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है." - युवती के चाचा

"मेरा दामाद 3 दिन पहले ही गांव आया था और सरस्वती पूजा के दौरान डांस कर रहा था. उसी दौरान मारपीट की गई है. मेरे दामाद ने घर के पास की ही एक लड़की को साली के तौर पर मजाक करते हुए हाथ पकड़ के डांस करवाने की कोशिश की थी. उसी दौरान वहां बवाल हो गया और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया."- युवक का ससुर

थाने में मामला दर्ज: बता दें कि दोनों पक्ष की ओर से जमकर हुई मारपीट में लाठी डंडा चलाया गया है. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गांव का दामाद डांस कर रहा था. उसी दौरान अपने दरवाजा पर एक लड़की खड़ी थी, तभी युवक ने लड़की का हाथ पकड़कर उसे डांस करवाने की कोशिश की. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों पक्ष की ओर से नगर थाना में आवेदन दे दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.