नवादा: जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव में पटवन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दो लोगों को गोली मार दी. जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दूसरे युवक के हाथ में गोली लगी. उसे नालंदा के पावापुरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
मृतक के भाई ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कंदोपुर मुसहरी के पास सिट्टू कुमार को दो गोली पीठ में मारी गई. वहीं, दूसरे संजीत कुमार को हाथ एक गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. जिसकी सूचना काशीचक पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौक-ए-वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
बता दें कि जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पिछले एक महीने में करीब आधे दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक जिले में क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है. लोगों में भय का माहौल है.