ETV Bharat / state

Nawada Road Accident: नवादा में दो बाइक में भीषण टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं. घटना कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर मधुरापुर गांव के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
नवादा में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:17 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कौआकोल-महुडर मुख्य सड़क के मधुरापुर गांव के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो (two bike collision in nawada) गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : Nawada Road Accident: मां से मिलकर पति के साथ बाइक पर घर लौट रही थी महिला, अज्ञात वाहन ने रौंदा

इलाज के दौरान युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुडर की ओर से तीव्र गति से दो बाइक मधुरापुर गांव के पास आपस में टक्करा गई. जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस और निजी वाहन से सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में बुरी तरह घायल जोगाचक गांव निवासी देवनन्दन यादव के 20 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार की स्थिति अत्याधिक गंभीर रहने के कारण उसे तुरंत रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घायलों की हुई पहचान: घायलों में शामिल पचम्बा गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, उत्तरवारी धमनी गांव निवासी जहांगीर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार और गुआघोघरा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र सोनू कुमार एवं स्वर्गीय दारोगी यादव के पुत्र जीवन कुमार को कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया.

कौशल इकलौता पुत्र था: घटना के बाद जोगाचक गांव सहित प्रखण्ड में मातम छा गया. मृतक कौशल अपने माता -पिता का इकलौता पुत्र बताया जाता है. वह चार बहन का इकलौता भाई था. जिसके मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कौआकोल-महुडर मुख्य सड़क के मधुरापुर गांव के पास दो बाइक की जोरदार टक्कर हो (two bike collision in nawada) गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : Nawada Road Accident: मां से मिलकर पति के साथ बाइक पर घर लौट रही थी महिला, अज्ञात वाहन ने रौंदा

इलाज के दौरान युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुडर की ओर से तीव्र गति से दो बाइक मधुरापुर गांव के पास आपस में टक्करा गई. जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस और निजी वाहन से सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में बुरी तरह घायल जोगाचक गांव निवासी देवनन्दन यादव के 20 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार की स्थिति अत्याधिक गंभीर रहने के कारण उसे तुरंत रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घायलों की हुई पहचान: घायलों में शामिल पचम्बा गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, उत्तरवारी धमनी गांव निवासी जहांगीर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार और गुआघोघरा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र सोनू कुमार एवं स्वर्गीय दारोगी यादव के पुत्र जीवन कुमार को कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया.

कौशल इकलौता पुत्र था: घटना के बाद जोगाचक गांव सहित प्रखण्ड में मातम छा गया. मृतक कौशल अपने माता -पिता का इकलौता पुत्र बताया जाता है. वह चार बहन का इकलौता भाई था. जिसके मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.