नवादाः बिहार के नवादा में एक युवक की मौत हो गई. युवक रेलवे क्राॅसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत (Youth died in train accident in Nawada ) हो गई इस हादसे के बाद आसपास सनसनी मच गई. देखते-देखते आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. यह घटना शुक्रवार को नवादा शहर के तीन नंबर स्टैंड के रेलवे क्रॉसिंग के पास की है.
ये भी पढ़ेंः नवादा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत एक घायल
शेखपुरा का रहने वाला था मृतकः मृत युवक की पहचान शेखपुरा जिले के घनघोर गांव निवासी कामेश्वर केवट के पुत्र विमलेश कुमार के रूप में की गई है. हादसे में युवक की मौत की घटना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं दुर्घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. आखिर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त युवक को ट्रेन की आवाज कैसे नहीं सुनाई दी. इस बारे में लोग चर्चा करते दिखे.
कोचिंग जाने के दौरान रेलवे क्राॅसिंग पार करते वक्त हुआ हादसाः मृतक के परिजन ने बताया कि युवक शहर के मिर्जापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. युवक कोचिंग क्लास करने के लिए जा रहा था. तीन नंबर स्टैंड के पास क्रॉसिंग पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद रेलवे ने शव को युवक के परिजन को सौंप दिया. उसका अंतिम संस्कार उसके गांव में किया जाएगा.