भोजपुर: बिहार के नवादा थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री तलाब के पास संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव (Youth Died In Suspicious Condition In Nawada) बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक मूल रुप से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह के 24 वर्षीय पुत्र नवनीत उर्फ बिट्टू था, जो फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था.
पढ़ें-आरा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, हत्या आत्महत्या में उलझा मामला
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप: युवक के परिजन पानी मे डूबा कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. वहीं संदेहास्पद स्थिति मौत को लेकर युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
"युवक को कल शाम किसी का फोन आया था तभी से वो घर से बाहर गया हुआ था. जिसके बाद आज सुबह खबर मिली कि उसका शव कलक्ट्री तलाब के पास पड़ा हुआ है. उसकी पानी मे डूबा कर हत्या की गई है."-मृतक के परिजन
पुलिस कर रही है छानबीन: खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर परिजनों ने पहुंच कर शव की पहचान की. हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी पर शंका जाहिर नहीं की है, लेकिन आरोप लगा रहे है कि युवक की पानी मे डूबा कर हत्या की गई है. युवक की किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस हर एक पहलू पर छानबीन में जुटी है और युवक के मौत के कारण का पता लगा रही है.
पढ़ें-खगड़िया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप