नवादा: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada) हुई है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-नवादा में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दाह संस्कार में गया था युवक: मृतक के परिजन ने बताया कि युवक और कुछ लोग दाह संस्कार के लिए गिरियक गए हुए थे. वह जब दाह संस्कार करने के बाद लौटने के क्रम में खराट मोड़ के पास आए तो युवक ट्रैक्टर से गिर गया. जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतिया गांव निवासी रंजीत मांझी के रूप में की गई है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ट्रैक्टर से कैसे गिरा इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस उसके गिरने की वजह का पता करने में जुट गई है और साथ गए लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-Road Accident in Vaishali: ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम