नवादा: बिहार के नवादा में नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी (Cyber Crime In Nawada) मिली है. जिले के राम नगर मोहल्ले में साइबर कैफे चलाने वाला आरोपी युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ ठगी करता था. वहीं गुप्त सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत और कई कागजात बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधी गिरफ्तार: मामला यह है कि नवादा के राम नगर मोहल्ले में साइबर कैफे का काम करने वाला युवक नीतीश कुमार कन्हाई नगर मोहल्ले में किराये पर रहता है. वो कई लोगों के फर्जी कागजात बनाकर ठगी का काम करता था. नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उस युवक से पूछताछ करने के बाद बताया कि शातिर नीतीश पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असमा गांव का मूल निवासी है. वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.
नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में रामनगर स्थित गिरजा ऑटोमोबाइल के पास नकली कागजात बनाने का काम कई दिनों से चल रहा है. पुलिस को वहां दो व्यक्तियों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक को पुलिस के आने की भनक लगी और वहां से वह फरार हो गया. वहीं मौजूद साइबर अपराधी नीतीश को पुलिस ने मौके से दबोच लिया.
यह भी पढ़ें- काम की तलाश में पटना से बेंगलुरु निकले थे 2 युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बन गए 'साइबर अपराधी'
पुलिस ने बाइक जब्त किया: साइबर अपराधी नीतीश ने पुलिस को बताया कि इस तरह के फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले और भी लोग हैं. वहीं थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया है कि सूचना के आलोक में इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके साथ में रहने वाला युवक फरार हो गया. पुलिस वहां से एक बाइक को जब्त कर थाने लाकर जांच में जुटी है.