नवादा: बिहार के नवादा में एक गुरु जी अपने छात्रों को नकल करवाने के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंच गए. सचिवालय सहायक परीक्षा की दूसरी पाली (Cheating in Secretariat Assistant Exam)में छात्रों को चोरी कराने के मामले में परीक्षा केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट ने शहर के कन्हाई लाल इंटर विद्यालय से एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. युवक को पकड़ने के तुंत बाद नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पढ़ें-Bihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू
कोचिंग संस्थान का संचालक निकला युवक: गिरफ्तार युवक सचिवालय सहायक के परीक्षा केंद्र पर जेनरेटर ऑपरेटर का काम कर रहा था. वहीं युवक की पहचान काफी हैरान करने वाली है. उसका आजाद कुमार पासवान बताया जा रहा है, जो शहर के नवीन नगर में स्तिथ निजी कोचिंग कैरियर फिफ्टी का संचालक है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ में जुट गईं हैं. जल्द ही उससे पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-BSSC Paper Leak : सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है