नवादा: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज कॉलेज के पास क्रिकेट मैच के दौरान गोली चलने से मैच देख रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में नारदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स पावापुरी रेफर कर दिया.
घायल युवक की पहचान नारदीगंज बाजार निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रुप में हुई है. घायल युवक ने बताया कि गुरुवार को नारदीगंज और फलडू गांव के बीच मैच चल रहा था. इसी बीच विवाद हो गया, जिसमें किसी ने फायरिंग कर दी. युवक मैच देख रहा तभी एक गोली उसके कनपटी में लगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अभी तक थाने में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.
24 घंटे के अंदर फायरिंग की दूसरी घटना
बता दें कि बुधवार की देर रात जिले गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर फयरिंग की घटना में एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ था. इसी बीच फायरिंग की यह दूसरी घटना दर्ज की गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि जिले में हथियार इतनी आसानी से युवाओं को कैसे उपलब्ध हो रहा है.