नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाी में जुट गई है.
छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गया जिला के फतेहपुर प्रखंड करियादपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि सुनील जिले के रजौली प्रखंड के बलिया गांव में अपने मौसी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. लेकिन वह देर रात तक वापस हीं आया.
स्थानीय ने 112 पुलिस को दी सूचना: वहीं, अगले दिने रजौली चौथा मार्ग पर उसका शव पड़ा मिला. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई और 112 पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
डीएसपी समेत रजौली थाना प्रभारी पहुंचे: इधर, सूचना पर पहुंची 112 टीम ने रजौली थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही रजौली डीएसपी समेत रजौली थाना प्रभारी पवन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, युवक की पहचान भी कर ली गई.
रेलवे लाइन के पास मिला था एक और शव: बता दें कि कुछ महीने पहले नवादा के नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले से सटे रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिला था. शव मिलने की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.
इसे भी पढ़े- Nawada News : रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका