नवादा: बिहार के नवादा में खाना बनाने के दौरान हादसा हो (Young Girl Died Due To Fire In Nawada) गया. चूल्हे से निकली आग की लपेट में एक युवती आ गई. दरअसल जिले के पकरीबरवा थाना क्षेत्र के बुधौली खराट गांव में खाना बनाने के दौरान कपड़ों में आग लग गया. जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गई. वहीं, परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें - बेतिया: गैस रिसाव से तीन घर जल कर राख, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक पकरीबरावा थाना क्षेत्र के खराट बुधौली गांव निवासी शंकर पासवान की 20 वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी सोमवार को चूल्हा पर खाना बना रही थी. उसी समय चूल्हे की आग ने युवती के कपड़े को पकड़ लिया. जिससे वह झुलसकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई. जब उसने शोर मचाया तो परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे और काफी प्रयास करने के बाद आग को बुझाए. तब तक युवती गंभीर रुप से झुलस चुकी थी.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस: आनन- फानन में परिजनों द्वारा उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया. लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल में पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें - खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, घर में मची अफरा-तफरी