नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र में चटकरी गांव के समीप अवैध अभ्रक खदान में खनन करने के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, सवैयाटाड़ पंचायत में चटकरी गांव के समीप अवस्थित अभ्रक खदान में मंगलवार की देर शाम खनन करने के दौरान चट्टान सरकने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. मृतक मजदूर की पहचान बाराटाड़ गांव के वाहिद मियां के 45 वर्षीय पुत्र सागीर मियां उर्फ तारो रूप में की गई है.
खदान में एक मजदूर की मौत
वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी दरबारी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. दरबारी चौधरी ने बताया है कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि रजौली के जंगल में अवैध अभ्रक खदान में खनन का कार्य चलता रहता है. हालांकि, पुलिस कार्रवाई भी शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने में फेल रही है.