नवादा: बिहार के नवादा जिले के (Crime In Nawada) कादिरगंज थाना क्षेत्र में शादीपुर हॉल्ट के पास पुलिस ने एक अज्ञात महिला का (Woman Dead Body found ) शव बरामद किया है. इस शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : लिट्टी खाने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सभी आरोपी फरार
शादीपुर हॉल्ट के पास जैसे ही स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह महिला के शव को देखा, गांव में हड़कंप मच गया. गांव के तमाम लोग रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गये. शव को पहचानने की कोशिश की जाने लगी लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.
'सुबह जानकारी मिली कि एक महिला का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास है. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा है. हालांकि, अभी तक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है. आशंका जताई जा रही है कि शायद महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई है, क्योंकि शरीर में चोट के काफी निशाना हैं. रेलवे क्रासिंग के निकट ही महिला के शव को बरामद किया गया है.' :- सूरज कुमार, कादिरगंज थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : दानापुर में खटाल से बुलाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- नवादा: युवक ने झांसे में लेकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.