ETV Bharat / state

महिला के सिर पर प्यार का चढ़ा ऐसा बुखार, 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार - etv bihar news

नवादा में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार (Woman Absconding With Her Lover In Nawada) हो गई. पति कोलकाता में गाड़ी चलाता है. घटना की सूचना मिलते ही पति भागा-भागा नवादा पहुंचा और थाने में मामला दर्ज कराया. पति को शक है कि उसका प्रेमी जमीन और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी को बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया है. पढ़ें पूरी खबर...

चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार
चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:37 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में प्रेम प्रसंग (Love Affair In Nawada) का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान है. एक महिला का किसी युवक के साथ ऐसा इश्क हुआ कि पति और चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग घर से फरार हो गई. पति पेशे से वाहन चालक हैं, खुद कोलकाता में रहते थे. पत्नी चार बच्चों के साथ किराए के घर में नवादा में रहती थी. इसी बीच उसके ऊपर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा की सभी बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बच्चों की आयु 5 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार

4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार : पत्नी की बरामदगी के लिए नगर थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पति ने बताया कि 30 जून की रात पत्नी सभी बच्चों को डांट-फटकार लगाकर सुला दी. सुबह में बच्चे जगे तो मां को नहीं देखकर रोने लगे. बच्चों में सबसे बड़ी बेटी ने पिता को मोबाइल पर मां के गायब होने की सूचना दी. पति बताते हैं कि बोकारो का रहने वाला मो. इम्तियाज खान का बराबर हमारे घर आना होता था. पत्नी उसे अपना मौसेरा भाई बताती थी. उसी के साथ वो फरार हो गई.

'मौसेरा भाई के संग हुई फरार' : पति को शक है कि उसने ही जमीन और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. फरार महिला जमीन के कागजात, 500 ग्राम चांदी और 40 ग्राम सोना का गहना आदि लेकर फरार हुई है. पति आगे बताते हैं कि पत्नी कई बार कह चुकी थी कि मैं इम्तियाज के साथ रहना चाहती हूं. इम्तियाज मूलतः छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है. अपने पिता के साथ वह बोकारो में रहता है. फिलहाल, पुलिस पति की शिकायत पर फरार महिला की तलाश में जुट गई है.

नवादा: बिहार के नवादा में प्रेम प्रसंग (Love Affair In Nawada) का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान है. एक महिला का किसी युवक के साथ ऐसा इश्क हुआ कि पति और चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग घर से फरार हो गई. पति पेशे से वाहन चालक हैं, खुद कोलकाता में रहते थे. पत्नी चार बच्चों के साथ किराए के घर में नवादा में रहती थी. इसी बीच उसके ऊपर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा की सभी बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बच्चों की आयु 5 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार

4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार : पत्नी की बरामदगी के लिए नगर थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पति ने बताया कि 30 जून की रात पत्नी सभी बच्चों को डांट-फटकार लगाकर सुला दी. सुबह में बच्चे जगे तो मां को नहीं देखकर रोने लगे. बच्चों में सबसे बड़ी बेटी ने पिता को मोबाइल पर मां के गायब होने की सूचना दी. पति बताते हैं कि बोकारो का रहने वाला मो. इम्तियाज खान का बराबर हमारे घर आना होता था. पत्नी उसे अपना मौसेरा भाई बताती थी. उसी के साथ वो फरार हो गई.

'मौसेरा भाई के संग हुई फरार' : पति को शक है कि उसने ही जमीन और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. फरार महिला जमीन के कागजात, 500 ग्राम चांदी और 40 ग्राम सोना का गहना आदि लेकर फरार हुई है. पति आगे बताते हैं कि पत्नी कई बार कह चुकी थी कि मैं इम्तियाज के साथ रहना चाहती हूं. इम्तियाज मूलतः छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है. अपने पिता के साथ वह बोकारो में रहता है. फिलहाल, पुलिस पति की शिकायत पर फरार महिला की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- आशिक संग फुर्र हुई बीवी.. तो पति ने 'जहां लिए थे 7 फेरे' वहीं पहुंचकर किया सुसाइड

ये भी पढ़ें- छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला

ये भी पढ़ें- महिला थाने में पुलिस से मारपीट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.