नवादा: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैल रही है और देखते ही देखते घर और फसल जलकर राख हो रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को नवादा जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के सूरज नगर गांव में आग लगने से 6 कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जल गई.
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट के पास लगी भीषण आग, दर्जनभर दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
गांव के लोगों ने आग पर पाया काबू
शनिवार दोपहर को अचानक दहन भुइयां के खेत में आग लग गई. पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते खेत में लगी गेहूं की फसल जल गई. दहन भुइयां के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया.
आसपास करीब दो एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी. गांव के लोगों ने आग बुझाकर उसे बचा लिया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित किसान ने अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर: चिंगारी से लगी आग, 20 घर राख, 3 लोगों की मौत