ETV Bharat / state

21 लाख साइबर ठगी के आरोप में नवादा का छात्र गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने की कार्रवाई - 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी के मामले में छात्र की गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने करीबन 20.54 लाख साइबर (Cyber Crime In Bengal ) अपराध के आरोप में नवादा जिले से इंटर के एक छात्र को गिरफ्तार कर साथ लेकर गई है. गिरफ्तार छात्र ओडिशा के साइबर गैंग गिरोह से जुड़ा हुआ है.

छात्र गिरफ्तार
छात्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:55 AM IST

नवादाः ओडिशा के साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पश्चिम बंगाल पुलिस पुलिस ने नवादा जिले में इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव से गिरफ्तार ( West Bengal Police Arrested Cyber Criminal from Nawada) किया है. पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में दर्ज 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी के मामले में छात्र की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार छात्र पर एटीएम फ्रॉड और एकाउंट हैक कर ठगी करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार



पश्चिम बंगाल के पर्णवश्री थाना के एसआई राजीव दास ने बताया कि सोनू की गिरफ्तारी से पूर्व ओडिशा के कटक जिले से गिरफ्तार दो साइबर अपराधियों की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से सोनू को शहर के थाना रोड स्थित गांधी इंटर विद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है. सोनू पर पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी का मामला इसी साल दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सोनू का तार ओडिशा के साइबर गैंग से जुड़ा हुआ है. वहां के साइबर अपराधी मजदूर तबके के लोगों को एकाउंट खुलवाने के दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल नम्बर खाता में दे दिया जाता था. इसके बाद कूरियर वालों की मिली भगत से मजदूरों का एटीएम कार्ड ठग ले लेता था. उसी एटीएम को सोनू के पास भेजा जाता था, जहां से सोनू नवादा में रहकर खाताधारियों के एकाउंट से एटीएम के माध्यम से रूपये निकाल लिया करता था.

पुलिस के अनुसार, ओडिशा ठग गिरोह के साथ मिला नवादा के सोनू का जाल देश भर में फैला है. ठग गिरोह अनजान लोगों को केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार करते हैं. गौरतलब हो कि नवादा के साइबर अपराधियों का साम्राज्य इन दिनों पूरे देश में फैल चुका है. नवादा पुलिस ने हाल के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर एक साथ जिले के विभिन्न इलाकों से 33 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.



नवादा पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के बाद भी साइबर अपराधी ठगी का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि पूरे जिले में साइबर अपराधियों का गिरोह मकड़जाल की तरह सक्रिय हैं. साइबर अपराध पर रोक लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इलाके के ज्यादातर युवा उम्र के शुरुआती पड़ाव में ही शॉटकट तरीके से धन कमाने की लालच में अपराधी बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- काम की तलाश में पटना से बेंगलुरु निकले थे 2 युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बन गए 'साइबर अपराधी'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादाः ओडिशा के साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पश्चिम बंगाल पुलिस पुलिस ने नवादा जिले में इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव से गिरफ्तार ( West Bengal Police Arrested Cyber Criminal from Nawada) किया है. पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में दर्ज 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी के मामले में छात्र की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार छात्र पर एटीएम फ्रॉड और एकाउंट हैक कर ठगी करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार



पश्चिम बंगाल के पर्णवश्री थाना के एसआई राजीव दास ने बताया कि सोनू की गिरफ्तारी से पूर्व ओडिशा के कटक जिले से गिरफ्तार दो साइबर अपराधियों की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से सोनू को शहर के थाना रोड स्थित गांधी इंटर विद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है. सोनू पर पश्चिम बंगाल 24 परगना जिले के पर्णवश्री थाना में 20 लाख 54 हजार रुपये ठगी का मामला इसी साल दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि सोनू का तार ओडिशा के साइबर गैंग से जुड़ा हुआ है. वहां के साइबर अपराधी मजदूर तबके के लोगों को एकाउंट खुलवाने के दौरान गिरोह के सदस्यों का मोबाइल नम्बर खाता में दे दिया जाता था. इसके बाद कूरियर वालों की मिली भगत से मजदूरों का एटीएम कार्ड ठग ले लेता था. उसी एटीएम को सोनू के पास भेजा जाता था, जहां से सोनू नवादा में रहकर खाताधारियों के एकाउंट से एटीएम के माध्यम से रूपये निकाल लिया करता था.

पुलिस के अनुसार, ओडिशा ठग गिरोह के साथ मिला नवादा के सोनू का जाल देश भर में फैला है. ठग गिरोह अनजान लोगों को केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार करते हैं. गौरतलब हो कि नवादा के साइबर अपराधियों का साम्राज्य इन दिनों पूरे देश में फैल चुका है. नवादा पुलिस ने हाल के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर एक साथ जिले के विभिन्न इलाकों से 33 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.



नवादा पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के बाद भी साइबर अपराधी ठगी का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि पूरे जिले में साइबर अपराधियों का गिरोह मकड़जाल की तरह सक्रिय हैं. साइबर अपराध पर रोक लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इलाके के ज्यादातर युवा उम्र के शुरुआती पड़ाव में ही शॉटकट तरीके से धन कमाने की लालच में अपराधी बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- काम की तलाश में पटना से बेंगलुरु निकले थे 2 युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि बन गए 'साइबर अपराधी'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.