नवादा: राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई नवादा की ओर से श्री राम जन्मभूमि पर भूमिपूजन के लिए कई प्रमुख मंदिरों से मिट्टी भेजी जा रही है. इसी कड़ी में नवादा के विभिन्न प्रखंडों से भी कई मंदिरों और नदियाों से मिट्टी और गंगा जल भेजी गई.
मेसकौर के सीतामढ़ी मंदिर, गोविंदपुर के काकोलत जलप्रपात और नवादा के शोभनाथ मंदिर, सकरी नदी, कौआकोल, प्रतापपुर, वारसलीगंज आदि स्थानों के प्राचीन मंदिरों और नदियों से रजकण (मिट्टी) और जल पोस्ट ऑफिस से भेजी गई.
कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्कर्मा, बजरंग दल संयोजक विनय भाई ठाकरे, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख सूरज प्रताप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.