ETV Bharat / state

नवादा: ताड़ी को लेकर दो गुटों में झड़प, घर में लगाई आग - बिहार न्यूज

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने कहा कि ताड़ी पीने के लिए आए 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की करतूत है. ये लोग कोई अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं.

पुलिस
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:18 AM IST

नवादा: जिला मुख्यालय से सटे भदौनी पंचायत के लूटन बीघा गांव मे दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि विवाद ताड़ी नहीं देने को लेकर हुआ है. ताड़ी पीने आए लोग ताड़ी बेचने वाले से ताड़ी मांगा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट और रोड़ेबाजी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है.

स्थानीय और अनुमंडल पदाधिकारी का बयान


घर में लगाई आग
वहीं, घटना के बारे में स्थानीय बदामी देवी ने कहा कि खाना खाकर लेटे थे कि घर पर चढ़कर कुछ लोग पत्थरबाजी करने लगे और घर में आग लगा दिया. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाला कौन था, उसको देख नहीं सके. हुड़दंग मचाने वाले लोग मौके पर से फरार हो गए. इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति स्थापित हो गयी है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने ताड़ी को विवाद का कारण बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने के लिए आए 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की करतूत है. ये लोग कोई अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं. उन्होंने ताड़ी पीने के लिए मांगा ताड़ी नहीं होने की बात कहने पर विवाद होने लगा जो मारपीट और रोड़ेबाजी में बदल गया. इसी दैरान एक घर में आग दी गई. फिलहाल मामला शांत है.

नवादा: जिला मुख्यालय से सटे भदौनी पंचायत के लूटन बीघा गांव मे दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि विवाद ताड़ी नहीं देने को लेकर हुआ है. ताड़ी पीने आए लोग ताड़ी बेचने वाले से ताड़ी मांगा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट और रोड़ेबाजी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है.

स्थानीय और अनुमंडल पदाधिकारी का बयान


घर में लगाई आग
वहीं, घटना के बारे में स्थानीय बदामी देवी ने कहा कि खाना खाकर लेटे थे कि घर पर चढ़कर कुछ लोग पत्थरबाजी करने लगे और घर में आग लगा दिया. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाला कौन था, उसको देख नहीं सके. हुड़दंग मचाने वाले लोग मौके पर से फरार हो गए. इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति स्थापित हो गयी है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने ताड़ी को विवाद का कारण बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने के लिए आए 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की करतूत है. ये लोग कोई अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं. उन्होंने ताड़ी पीने के लिए मांगा ताड़ी नहीं होने की बात कहने पर विवाद होने लगा जो मारपीट और रोड़ेबाजी में बदल गया. इसी दैरान एक घर में आग दी गई. फिलहाल मामला शांत है.



---------- Forwarded message ---------
From: AMRIT GUPTA <amritbca1994@gmail.com>
Date: Sat, Jun 1, 2019 at 5:53 PM
Subject: दो गुटों में हिंसक झड़प हुई।दोनो तरफ से हुई रोड़ेबाजी
To: <brinput@etvbharat.com>


 रिपोर्ट अमृत बाबू
नवादा जिला मुख्यालय से सटे भदौनी पंचायत के लूटन बीघा गाँव मे दो गुटों में हिंसक झड़प हुई।दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई।लूटन बीघा की प्रमिला देबी कहती है कि राजद को मत नही देने के कारण राजद समर्थको ने घर पर चढ़कर मारपीट किया ।आतताइयों का कहना था कि राजद को बहोत देने के लिए कहे झोपड़ी में क्यो दिया जाना से मार देंगे।ब्रह्मदेव चौधरी की पत्नी प्रमिला देबी का कहना है कि उसके पति को तो मारा ही बच्चे और उसको भी नही छोड़ा।महादलित समाज की ब्योबृद्ध बदामी देबी कहती है कि खाना खाकर लेते ही थे कि घर पर चढ़कर पत्थरबाजी किया और आग लगा दिया।आग लगाने वाला कौन था नही देख सके।घटनास्थल को छावनी के रूप में परिणत कर दिया गया है।सदर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए है।आतताई फरार हो गया।अनुमंडल पदाधिकारी के जवाब के लिए प्रयासरत।शांति स्थापित हो गयी है।

बाइट-बदामी देवी।

    प्रमिला देवी
 सदर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमार ताड़ी को बिबाद का कारण बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने के लिए 18 बर्ष से कम उम्र के लड़कों की कारस्तानी है।ये लोग कोई अपराधी प्रबृत्ति के लोग नही है।ताड़ी पीने के लिए मांगा ताड़ी नही होने की बात ज्योही कहा बिबाद होने लगा जो मारपीट और रोड़ेबाजी में परिणत हो गया।एक घर मे आग लगाई जाने की बात कबूल किया।मामला शांत हो गया है।

बाइट-अन्नू कुमार।सदर एस डी  ओ।नवादा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.