नवादा: जिला मुख्यालय से सटे भदौनी पंचायत के लूटन बीघा गांव मे दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि विवाद ताड़ी नहीं देने को लेकर हुआ है. ताड़ी पीने आए लोग ताड़ी बेचने वाले से ताड़ी मांगा तो उसने मना कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट और रोड़ेबाजी की गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है.
घर में लगाई आग
वहीं, घटना के बारे में स्थानीय बदामी देवी ने कहा कि खाना खाकर लेटे थे कि घर पर चढ़कर कुछ लोग पत्थरबाजी करने लगे और घर में आग लगा दिया. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाला कौन था, उसको देख नहीं सके. हुड़दंग मचाने वाले लोग मौके पर से फरार हो गए. इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति स्थापित हो गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार ने ताड़ी को विवाद का कारण बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने के लिए आए 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की करतूत है. ये लोग कोई अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं. उन्होंने ताड़ी पीने के लिए मांगा ताड़ी नहीं होने की बात कहने पर विवाद होने लगा जो मारपीट और रोड़ेबाजी में बदल गया. इसी दैरान एक घर में आग दी गई. फिलहाल मामला शांत है.